• April 20, 2024 12:09 pm

जलाभिषेक-मंजिलों पर पहुंचे कांवड़िये

By

Mar 11, 2021
जलाभिषेक-मंजिलों पर पहुंचे कांवड़िये

बिजनौर। गुरुवार को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। जिसे लेकर शिवभक्तों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में कांवड़िये अपनी-अपनी मंजिलों पर पहुंच चुके हैं, तो वहीं बहुत से शिवभक्त रातोंरात शिवालयों तक पहुंचेंगे। जिसके बाद भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे। उधर, समय से पूर्व अपनी मंजिलों पर पहुंच चुके कांवड़ियों की कांवड़ थामने के लिए उत्साह नजर आया।

शिवभक्त हरिद्वार से गंगा जल व कांवड़ लेकर अपने मंजिलों तक पहुंच चुके हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो बुधवार दिन में बाइक व अन्य वाहनों से हरिद्वार गए और देर रात तक वापस लौट आएंगे। बुधवार को भी कांवड़ियों के जत्थे अपनी राह पर तेजी से बढ़ते नजर आए और बम भोले के उद्घोषों के साथ उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। कांवड़िये डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए। दूर-दराज के कांवड़िये तो बुधवार शाम तक अपनी मंजिलों पर पहुंच जाएंगे। जबकि स्थानीय शिवभक्त गुरुवार तड़के तक वापसी करेंगे। सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस जगह-जगह तैनात रही। वहीं, थके हारे कांवड़ियों की कांवड़ थामने में पुलिस भी पीछे नहीं रही। उधर, शिवरात्रि पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। स्याऊ स्थित झारखंडी मंदिर पर बने शिवालय पर जलाभिषेक होता है। हजारों श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *