• February 9, 2025 10:48 am

केजरीवाल का हमला, भाजपा बंद कर देगी मुफ्त सुविधाएं

Share More

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आई तो सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर देगी। पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्होंने दावा किया कि सत्ता में आने के चुनाव से पहले किए गए आम आदमी पार्टी के सभी वादे पूरे करेगे।
केजरीवाल ने कहा कि 10 साल में दिल्ली को संवारा है। काफी काम किए, अभी और कई काम करने बाकी हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार के दौरान दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली के पावर कट लगते थे। इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत पड़ती थी। गर्मियों और सर्दियों में बुरा हाल होता था। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। अब दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे हो गए हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार के सरकारी स्कूल खराब पड़े हैं। सरकार ने पूरी दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों ने अपने क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक बनने नहीं दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने दावा किया है कि वह सत्ता में आएगी तो मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे।
जेल भेजकर किया षड़यंत्र
केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे जेल भेजा। इसके बाद भाजपा ने एलजी के साथ मिलकर षड़यंत्र किया। सब लोगों के पानी के बिल हजारों, लाखों रुपये के आ रहे हैं। जिन लोगों के पानी के बिल गलत आ रहे हैं, उसे भरने की जरूरत नहीं है। आप सरकार बनने के बाद सारे गलत बिल माफ कर देंगे।
देना पड़ेगा बस का किराया
केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार गई तो हर महिला को कम से कम दो-ढाई हजार रुपए महिला बसों में किराया देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए हम महिला सम्मान योजना ला रहे हैं। हमारी सरकार बनने के बाद हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपए प्रतिमाह डाले जाएंगे। जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो गया, अच्छी बात है और जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, चुनाव के बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन खोल देंगे, जहां बची हुई महिलाएं भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
छात्रों को देंगे फ्री बस यात्रा और मेट्रो में किराया लगेगा हाफ
केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद छात्रों को मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो में 50 फीसदी तक किराया माफ करेंगे। साथ ही सरकार बनने के बाद हर पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए महीना की आर्थिक मदद देंगे। इसके अलावा कई इलाकों में सीवर की समस्या है। सत्ता में आने के बाद इस समस्या को दूर करेंगे। हर आरडब्ल्यूए को सोसायटी में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए सिक्युरिटी गार्ड रखने के लिए सरकार हर महीने फंड देगी।
दिल्ली में आधी सरकार भाजपा की
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी आधी सरकार है और आधी सरकार भाजपा वालों की है। आप सरकार ने दिल्ली में स्कूल, अस्पताल बनाए, बिजली, पानी, सड़क के काम किए। लेकिन भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किए। उनके पास दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है। लेकिन दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है बल्कि उनके वोट से प्यार है। अगले एक साल के अंदर सारे झुग्गी वालों की जमीन खत्म कर देंगे।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *