• April 20, 2024 8:26 am

महंगी हरी सब्जियों के दाैर में केंदुआ बाजार दे रहा विकल्प- आप भाव सुनकर हो जाएंगे हैरान

By

Feb 26, 2021
महंगी हरी सब्जियों के दाैर में केंदुआ बाजार दे रहा विकल्प- आप भाव सुनकर हो जाएंगे हैरान

धनबाद। कोयलांचल के बाजार की बात ही निराली है। कभी महंगे सामानों के लिए इसके बाजारों की चर्चा होती है तो कभी सबसे सस्ते के लिए। वर्तमान समय में धनबाद के बाजार में सब्जियों की कीमत 40 रुपये प्रति किलो तक है। इसके बावजूद भी एक ऐसा भी बाजार हैं जहां हर सब्जी दस रुपये प्रति किलो की दर से बिकती है। शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह बात 16 आने सच है। आइए आपको ले चलते हैं इस बाजार में।

धनबाद स्टेशन से महज छह किलोमीटर दूर कोयला खदान से घिरा एक क्षेत्र है केंदुआ बाजार। इस बाजार में आपको रोजमर्रा की आवश्यकताओं की हर चीज आसानी से मिल जाएगी। बड़े मॉल तो नहीं, लेकिन कपड़ा से लेकर गहने, खान-पान और घरेलु आवश्यकताओं को पूरा करने वाली सभी प्रकार की छोटी बड़ी दुकानें हैं। यहीं सुबह से रात तक सब्जी बाजार लगता है। इसी बाजार में हर सब्जी दस रुपये किलो की दर से बिकती है। इतना ही नहीं कभी-कभार तक दस रुपये में दस किलो में भी आपको अच्छी सब्जियां मिल जाएंगी।

अब आप जनना चाहेंगे कि सब्जियों की यह कीमत किस वक्त रहती है। यहां सब्जी खरीदने का एक वक्त ऐसा भी होता है, जब कीमतें अचानक कम हो जाती हैं। यह समय है रात नौ बजे से लेकर दस बजे तक का। महज एक घंटे में यहां हरी सब्जियों की कोई भी कीमत हो सकती है, जो आपके उम्मीद में भी नहीं होगी। बुधवार की रात यहां कुछ नजारा ही ऐसा था। सब्जियों के 20 दुकानदार अपना सामान लेकर बैठे थे। उनके सामने बाइक की कतार खड़ी थी। लोग खरीदारी कर रहे थे और दाम ऐसा की न चाहते हुए भी एक किलो सब्जी घर के लिए हर कोई खरीद ले रहा था। मूली दस रुपये किलो, फूलगोभी दस रूपये किलो, बंदा गोभी दस रुपये किलो, धनिया पत्ता पांच रुपये में दो बंडल, पालक साग दस रुपये में तीन, बैगन दस रुपये किलो।

बात टमाटर की करें तो दस रुपये प्रति किलो में बिक रहा टमाटर महज दस मिनट के अंदर ही इसकी कीमत और घट गई। यानी दस रुपये में दस किलो। कुछ ऐसा ही हाल पालक और हरा धनिया पत्ता का भी हुआ। केंदुआ बाजार में हरी सब्जियों की स्थिति का यह आलम रोज का है, पर सुबह नहीं रात में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *