• March 29, 2024 1:39 pm

आंध्र प्रदेश में 21 जून से शाम 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू में ढील

ByPrompt Times

Jun 18, 2021
Share More

  • आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

18-जून-2021 | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि अब इसमें चार घंटे की छूट भी प्रदान की गई है. अब 21 जून से कर्फ़्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की. राज्य में इस साल कोविड-19 संबंधी कर्फ्यू पहली बार पांच मई को लगाया गया था. इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से 20 जून तक बढ़ा दिया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी कारोबारी प्रतिष्ठान शाम बजे तक बंद हो जाएंगे. सरकारी कार्यालयों में 21 जून से सामान्य कामकाज बहाल हो जाएगा और कर्मचारियों को संशोधित सारिणी के अनुसार काम पर आने के निर्देश दिए गए हैं.मालूम हो कि आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 6,151 नये मामले सामने आए. इससे राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,32,902 हो गया. वहीं, इस अवधि में 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 12,167 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 1,244 नये मामले सामने आए. इसके बाद चित्तूर में 937, पश्चिम गोदावरी में 647 और प्रकाशम में 554 नये मामले दर्ज किए गए. आंध्र में संक्रमण की दर 5.9 प्रतिशत हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 69,831 हो गयी है. बीते 24 घंटे में यहां 7,728 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 17,50,904 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.

Source;-“खास ख़बरें”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *