• April 16, 2024 1:07 pm

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट-26 नवंबर से फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान, दिल्ली-मुंबई और कोलकाता का शेड्यूल हुआ जारी

22 अक्टूबर 2021 |  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन किया जा चुका है. गुरुवार को कुशीनगर एयरपोर्ट ने फ्लाइट्स का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. पहली फ्लाइट 26 नवंबर 2021 को उड़ान भरेगी. जबकि कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट 18 दिसंबर से शेड्यूल है. 

कुशीनगर से मुंबई हफ्ते में तीन दिन उड़ान

राजधानी दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट हफ्ते में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी. दिल्ली से एसजी-2987 दोपहर 12 बजे उड़कर 1.35 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी. जबकि यहां से 1.55 बजे उड़ान भरकर एसजी-2988 दोपहर 3.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. कुशीनगर से मुंबई की उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी. एसजी-131 कुशीनगर एयरपोर्ट से 3.15 बजे उड़कर शाम छह बजे मुंबई पहुंचेगी. जबकि एसजी-4039 दोपहर 3.25 बजे कुशीनगर से उड़कर से शाम 5.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह भी सप्ताह में तीन दिन उड़ेगी. उधर इंडिगो और एयर इंडिया विमानन कंपनियों ने भी दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान शुरू करने की परमिशन मांगी है. हालांकि, इस पर अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है. 

Source :- ज़ी न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *