• April 24, 2024 12:25 am

लद्दाख सीमा विवाद: गोगरा पोस्ट से पीछे हटने को राजी हुआ चीन, लेकिन हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र से हटने पर नहीं बनी सहमति

ByPrompt Times

Aug 3, 2021

02 अगस्त 2021 | अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद खत्म हो जाएगा। दरअसल, दोनों देशों की सेना स्तरीय बातचीत हाल ही में लंबे समय बाद हुई है, जिसके बाद एक साझा बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि दोनों देश सीमा मुद्दे को जल्द हल करने पर सहमत है। दोनों देशों के कोर कमांडर स्तरीय बैठक के बारहवें दौर के बाद भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी दी गई ।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक PP17A पर समझौता को लेकर कोर कमांडरस्तर की 12वें दौर की बातचीत शनिवार को हुई थी।ये बैठक लद्दाख में 15 महीने के गतिरोध को हल करने के लिए चल रही है। सूत्रों के मुताबिक चीन PP17A से पीछे हटने के लिए राजी हो गया है। यानी गोगरा पोस्ट से पीछे हटने पर चीन ने समहति जताई है। लेकिन हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र से पीछे हटने को चीन राजी नहीं है।

Source;-“आउटलुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *