• April 24, 2024 6:42 pm

महानदी मंत्रालय की तरह अब इन्द्रावती भवन में भी लेनी होगी प्रवेश की अनुमति

ByPrompt Times

Jul 18, 2020
कोविड मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकीय अमला बढ़ाया जाएगा

रायपुर, 18 जुलाई 2020/ कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महानदी मंत्रालय भवन की तरह इन्द्रावती भवन में भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि इन्द्रावती भवन (विभागाध्यक्ष कार्यालय) में केवल विभागाध्यक्ष की अनुमति से ही उन्हीं कार्यालय में बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिस कार्यालय हेतु उन्हें अनुमति दी गई है। बाहरी व्यक्तियों का बिना अनुमति किसी भी कार्यालय में प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। सचिव सामान्य प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों को उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

महानदी मंत्रालय की तरह अब इन्द्रावती भवन में भी लेनी होगी प्रवेश की अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *