• April 25, 2024 9:21 pm

आज से गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई का यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू, अब आम लोग भी कोर्ट की कार्रवाई देख सकेंगे

ByPrompt Times

Jul 19, 2021

19- जुलाई-2021 | गुजरात हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई का आधिकारिक रूप से जीवंत प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) करना आज से प्रारंभ कर दिया है। इस तरह गुजरात हाईकोर्ट देश का पहला ऐसा हाईकोर्ट बन गया है, जो आम जन के लिए सुनवाई का जीवंत प्रसारण कर रहा है।

बता दें, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना ने 17 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई के जीवंत प्रसारण का आरंभ कराया था। उन्होंने वर्चुअल रूप से इसका उद्घाटन किया। सुप्रीम कोर्ट के जज और ई-कमिटी के चेयरपर्सन जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ और जस्टिस एम आर शाह भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

एजुकेशन और धार्मिक मामलों में ज्यादा रुचि
हाईकोर्ट के 18 कोर्ट रूम की स्ट्रीमिंग को 80 से 90 लोग लाइव देख रहे हैं। हाईकोर्ट के यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर्स भी बढ़े हैं। हालांकि, लोग जनहित याचिका जैसे मामले की सुनवाई को लाइव देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं, एजुकेशन के किसी मामले या किसी धार्मिक मामले की सुनवाई में लाइव व्यूअर की संख्या 3 से 4 हजार तक पहुंच रही है।

48 लाख व्यूज मिले
गत 26 अक्टूबर से गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट की सुनवाई का प्रायोगिक तौर पर लाइव प्रसारण किया जाता रहा है। इस पायलट प्रयास के तहत जीवंत प्रसारण को अब तक 65 हजार सब्सक्राइबर मिले। वहीं, 48 लाख लोगों ने देखा। सब्सक्राइबर को किसी भी लाइव स्ट्रीम सत्र के दौरान सूचना भी दी जाती है।लाइव स्ट्रीमिंग फिजिकल कोर्ट शुरू होने पर भी जारी रहेगी। इससे लोग घर बैठे कोर्ट की सभी कार्यवाही, दलीलें, फैसले देख और सुन सकेंगे।

Source;- दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *