• December 13, 2024 5:22 am

लोकपोल सर्वे का दावा , महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 115 सीटों तक थम जाएगा महायुति का आंकड़ा?

ByPrompt Times

Sep 11, 2024
Share More

महाराष्ट्र की राजनीति तेज हो चुकी है. जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. प्रदेश में महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों गठबंधनों के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन इस बीच लोकपोल ने जो ओपिनियन पोल का आंकड़ा जारी किया है, उससे महायुति को झटका लगता दिख रहा है. लोकपोल के सर्वे में दावा किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति को 115 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी.

महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव इस साल अंत तक होने वाला है. उससे पहले राज्य की आगामी सरकार को लेकर सर्वे आने लगे हैं. लोकपोल ने ओपिनियन पोल का आंकड़ा जारी करके सबको चौंका दिया है. पोल का दावा है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बन सकती है.

लोकपोल सर्वे के मुताबिक आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को 141 ​​से 154 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक अघाड़ी में कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. लोकपोल सर्वे के मुताबिक महायुति को 115 से 128 सीटें मिलने की संभावना है. इन आंकड़ों के आधार पर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आने की संभावना जताई जा रही है.

 

लोकपोल सर्वे की अहम बातें

सर्वे के मुताबिक महायुति को केवल 38 से 41 फीसदी वोट ही मिल सकते हैं जबकि महाविकास अघाड़ी को 41 से 44 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यानी दोनों गठबंधनों के बीच 3 फीसदी का अंतर रह सकता है. सर्वे में दावा किया गया है कि राज्य में शिंदे की लोकप्रियता बढ़ी है जबकि फडणवीस की लोकप्रियता घटी है. सर्वे में बीजेपी के खिलाफ एंटी इंकबेंसी की तरफ भी इशारा किया गया है.

 

क्या है बीजेपी का आंतरिक सर्वे?

सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों बीजेपी का एक आंतरिक सर्वे सामने आया था. जिसमें अजित पवार के ग्रुप को 7-11 सीटें, शिंदे गुट को 17-22 सीटें और बीजेपी को 62-67 सीटें मिलने की संभावना जताई गई. रोहित पवार ने कहा कि इस आंकड़े ने बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी.

 

रोहित पवार का बीजेपी पर निशाना

लोकपोल सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद शरद चंद्र पवार पार्टी एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने बीजेपी पर तंज कसा है. रोहित पवार ने बीजेपी के आंतरिक सर्वे पर चुटकी ली है. जिसके मुताबिक लोकसभा चुनाव जैसा हाल विधानसभा चुनाव में भी हो सकता है. रोहित पवार का दावा है कि अपने आंतरिक सर्वे से बीजेपी डर गई है.

 

 

SOURCE – (PROMPT TIMES)


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *