• April 16, 2024 7:12 pm

गौर से देखिए यह कोई सूखा पत्‍ता नहीं तितली है, भीमताल के जंगलों में पाई गई

ByPrompt Times

Jan 30, 2021
गौर से देखिए यह कोई सूखा पत्‍ता नहीं तितली है, भीमताल के जंगलों में पाई गई

भीमताल : प्रकृति की नेमतें भी अद्भुत हैं। इसमें अनोखे जीव और वनस्‍पतियों की मौजदूगी है। अब ये जो ऊपर तस्‍वीर आप देख रहे हैं इसमें आपको एक सूखा हुआ पत्‍ता नजर आ रहा होगा। लेकिन यह कोई पत्‍ता नहीं है। बल्कि एक तितली है। नाम है ऑरेंज ओक लीफ। यकीन नहीं हो रहा है न पर सच यही है कि ये एक तितली है। भारत के अनेक राज्‍यों में इसकी मौजूदगी मिलती है। भीमताल और सातताल के जंगलों में भी इसने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वैज्ञानिकों की माने तो इस तितली की उपस्थिति वास्तव में जंगलों के हरे भरे होने का सबूत है। मतलब भीमताल और आसपास के जंगलों का पर्यावरण शुद्ध है।

दुनिया में कैमोफ्लाज (अपने को छुपाने की प्रवृति) का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है आरेंज ओक लीफ तितली। यह कश्‍मीर के साथ ही बिहार व गुजरात आदि में प्रदेशों में पाई जाती है। थाइलैंड में भी इसकी उपस्‍थि‍ति मिलती है। उत्तराखंड में हल्द्वानी से ऊपर हिमालय में मुनस्यारी व गढ़वाल में कोटद्वार जोशीमठ तक इसका साम्राज्य फैला हुआ है। तितली की विशेषता है कि यह जहां भी इसके भोजन यानी लार्वा बिच्छू घास और चौड़े पत्ते वाले पेड़ों पर उपलब्ध होते हैं। उन्‍हीं के इर्दगिर्द ये मंडराती हैं।

वर्ष 2016 में उत्तराखंड के अधिकांश जंगलों से यह तितली गायब हो गई थी। जंगलों में आग लगने के कारण अधिकतर नष्ट हो गईं। पर इस वर्ष जंगलों में आग लगने की घटना कम होने से तितली ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर घने और हरे भरे वन उत्तराखंड में होने की पुष्टि की है। आरेंज ओक लीफ तितली जब आपस में अपने पंख मिलाती है तो पूरी एक सूखे पत्ते के समान दिखाई देती है।

ऑरेंज ओक लीफ फूलों पर कभी नहीं बैठती है, सड़े गले फल इसका पसंदीदा आहार होते हैं। पत्‍तों सा आकार होने के कारण इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है । दुश्मनों से बचाव के लिए यह सूखे पत्ते के ढ़ेर पर पंख चिपका कर बैठी रहती हैं। दो हफ्ते के जीवन चक्र में इसके अंडे को परिपक्व होने पर डेढ़ महीने का समय लग जाता है। पत्ते के रूप रंग में यह तितली दो हफ्ते रह सकती है। बटरफ्लाई शोध संस्थान के निदेशक पीटर स्मैटाचैक बताते हैं कि आरेंज ओक लीफ तितली की जंगलों में उपस्थिति जंगलों के हरे भरे और स्वस्थ्य होने का सबूत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *