• April 19, 2024 4:14 am

पंचतत्व में विलीन हुए महंत किशोरपुरी: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत की चक डोल यात्रा में उमड़ा जनसमूह

ByPrompt Times

Aug 9, 2021

09 अगस्त 2021 | मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी महाराज की पार्थिव देह को सोमवार को अंतिम दर्शनों के लिए समाधि स्थल पर रखा गया। जहां बड़ी तादाद में भक्तों द्वारा उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले बालाजी मंदिर के महंत निवास से किशोरपुरी महाराज की चक डोल यात्रा (अंतिम यात्रा) गाजे-बाजे के साथ मंदिर की परिक्रमा करते हुए समाधि स्थल पहुंची। उनके उत्तराधिकारी महंत नरेशपुरी महाराज समेत परिवार के लोगों ने अर्थी को कांधा देकर अंतिम विदाई दी। उल्लेखनीय है कि महंत का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया था। उन्होंने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी।

महंत की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों समेत दूर-दराज के लोग शामिल हुए। लोग बालाजी महाराज का जयकारा लगाते हुए महंत किशोरपुरी अमर रहे के जयघोष लगा रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए बड़ी तादात में भक्तों व स्थानीय लोगों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। समाधी स्थल पर संत परंपरा के अनुसार उनकी पार्थिव देह को पंचतत्व में विलीन किया गया।

मंत्री समेत कई लोग पहुंचे

महंत को अंतिम विदाई देने के लिए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा, पूर्व प्रधान कुंजीलाल मीणा, भाजपा नेता सत्यनारायण जैमन समेत विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे।

हमेशा समाज का सहयोग किया : महंत नरेशपुरी

महंत के समाधि कार्यक्रम के दौरान दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए से उनके उत्तराधिकारी महंत नरेशपुरी महाराज ने कहा कि किशोरपुरी महाराज के अच्छे कार्यों से सब लोग वाकिफ हैं, ऐसे में उनका गुणगान जितना किया जाए उतना कम है। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया। इसके साथ ही विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय भी महाराज जी ने बढ़-चढ़कर योगदान देते हुए सरकार व समाज का सहयोग किया।

Source;-“दैनिक भास्कर”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *