• April 20, 2024 9:48 pm

नए साल को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स

By

Dec 31, 2020
महाराष्ट्र में जरूरी सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद, आज से राज्य में धारा 144 लागू : सीएम उद्धव ठाकरे

मुंबई :- कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी है. कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए राज्य में पहले ही रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने लोगो से अपील की है की घर में रहकर ही नए साल के जश्न मनाये.

  • न्यू ईयर को लेकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई नियमावली

कोरोना के हालात को देखते लोगो से अपील की जाती है कि नए साल का स्वगत लोग घर बैठे करें, हो सके तो घरों से बाहर ना निकले अपने घरों में रहकर नए साल का स्वागत सादगी से करें.
31 दिसंबर के दिन नागरिक समुद्र तट, उद्यान, विशेष रूप से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर इकठा होकर भीड़ करने से बचें.
सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का सकती से पालन करें साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें.
खास कर बड़े बुजुर्ग (60) और बच्चें (10) घर से बाहर जाने से परहेज करें.
31 दिसंबर को किसी भी तरह के धार्मिक या सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न करें.
नए साल के पहले दिन भक्त भारी संख्या में धर्मिक स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं. इस साल ऐसा करने से बचें. नए साल में आतिशबाजी ना करें. नियमों का सख्ती से पालन करें.
नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.

बता दें कि नए वर्ष के दिन होटल्स, रेस्टोरेंट, पब्स को 11 बजे तक ही खुले रहने की मंजूरी मिली है. 11 बजे के बाद के बाद होटल्स, रेस्टोरेंट इत्यादि जगह नियमों को ताक पर रखते हुए खुली पाई जाएमगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको यह भी बता दें की, कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में से एक है जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *