• March 28, 2024 11:37 pm

महाराष्ट्र ने जीता 24वी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब

Share More

30   सितम्बर 2022 | वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन व राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हुई चार दिवसीय 24वी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का एसएमएस इंडोर स्टेडियम में फाइनल मुकाबले खेले गये। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के नेशनल प्रेजिडेंट, अनिल कल्याण ने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक चली चैंपियनशिप की क्लोजिंग सेरेमनी में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रफीक खान; संस्कृति युवा संस्था, प्रेजिडेंट, पंडित सुरेश मिश्रा; सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, हरेंद्र सिंह जादौन; राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन, प्रेजिडेंट, अरुण त्यागी और रिटायर्ड मेजर जनरल अनुज माथुर बतौर गेस्ट शामिल हुए। प्रतियोगिता को डिजाइन राइजिंग इवेंट्स प्रमोशन प्राइवेट द्वारा किया गया और गेस्ट ने विजेताओं को शुभकामनाये दे कर खिलाड़ियों के खेल की जमकर तारीफ करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।

वाको इंडिया फेडरेशन के ब्रांड कंसलटेंट हरप्रीत बग्गा ने बताया कि अंक तालिका के हिसाब से महाराष्ट्र ने 110 गोल्ड 68 सिल्वर 53 कांस्य के साथ 24वी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता। मणिपुर ने 41 गोल्ड, 25 सिल्वर, 31 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहे और छत्तीसगढ़ ने 27 गोल्ड, 12 सिल्वर, 12 कांस्य के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। केडिट कैटेगरी (5-15 आयु वर्ग) में महाराष्ट्र ने 63 गोल्ड, 44 सिल्वर, 40 ब्रोंज हासिल कर फर्स्ट पोजिशन हासिल की। दूसरे नंबर पर मणिपुर रही जिसने 20 गोल्ड, 17 सिल्वर और 23 ब्रोंज जीते। वहीं उत्तर प्रदेश ने 21 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रोंज मेडल हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर कैटेगरी (15-18 आयु वर्ग) में भी महाराष्ट्र ने 28 गोल्ड, 16 सिल्वर और 9 ब्रोंज झंडे गाढ़े और फर्स्ट पोजिशन हासिल की। छत्तीसगढ़ 13 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रोंज जीतकर दूसरे स्थान पर रही, वहीं मणिपुर ने 11 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रोंज जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर कैटेगरी (18 से ऊपर) में भी महाराष्ट्र ने 19 गोल्ड, 8 सिल्वर और 4 ब्रोंज हासिल कर धूम मचा दी। केरल ने 12 गोल्ड, 12 सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल जीतकर दूसरा नंबर हासिल किया। जबकि मणिपुर ने 10 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रोंज जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 22 राज्यो के लगभग 800 खिलाङी व 150 कोच और अधिकारियो ने भाग लिया

सोर्स :“खास खबर” 


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *