• April 20, 2024 3:53 am

बेटियों को पढ़ाकर हर मुश्किल का सामना करने के काबिल बनाएं: मनप्रीत

By

Jan 14, 2021
बेटियों को पढ़ाकर हर मुश्किल का सामना करने के काबिल बनाएं: मनप्रीत

बठिडा:- आर्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। मुख्यातिथि के तौर पर वित्तमंत्री मनप्रीत बादल पहुंचे। स्कूल प्रधान अनिल अग्रवाल, उपप्रधान सुरिदर गर्ग व स्कूल प्रिसीपल सुष्मा मेहता ने मेहमानों का स्वागत किया। मनप्रीत बादल ने कहा कि हमें अपनी बेटियों को पढ़ाकर इस काबिल बनाना चाहिए कि वे आगे चलकर हर मुश्किल का सामना कर सकें। उन्होंने स्कूल को दस लाख रुपये देने का वादा भी किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच संचालन नीलम ने किया।

इसके बादल मनप्रीत बादल ने कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। इस दौरान अरुण वधावन, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन जगरूप सिंह गिल, पवन मानी, राजन गर्ग, अनिल भोला, तरसेम ठेकेदार, बलजिदर सिंह भी शामिल हुए। एकलव्या कान्वेंट स्कूल गंगा अबलु में लोहड़ी मनाई गई। साथ ही स्कूल को सीबीएसई मान्यता मिलने पर सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। स्कूल चेयरमैन डा. तरसेम लाल गर्ग ने सभी को मूंगफली रेवड़ी भी बांटी।

इस दौरान डा. रजनी जिदल, वाइस चेयरमैन प्रदीप गर्ग, सीईओ रोहित बांसल, एएसओ गुरभेज सिंह व समूह स्टाफ भी शामिल था। डीएवी कालेज में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अग्नि प्रज्जवलित कर तिल डालकर पूजन किया गया।

इसके साथ ही मूंगफली व रेवड़ियां भी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. महेशेन्द्र व डा. सुखदीप कौर ने किया।

कार्यकारी प्रधानचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने सभी को लोहड़ी बधाई दी। सीनियर सिटिजन ब्रदरहुड के सदस्यों ने निजी अस्पताल में लोहड़ी व मक्कर संक्राति मनाई। अस्पताल के महाप्रबंधक डा. हरमन लूना और जनसंपर्क अधिकारी आशु सिगला ने मेहमानों का स्वागत किया। महिला कर्मचारियों ने गिद्दा पेश किया। कार्यक्रम में ब्रदरहुड सदस्य कुलभूषण गुप्ता, भगवान दास, रमेश ढंड, सुरेश वधवा, अश्वनी बांसल, रमेश वधवा, वरिदर गुप्ता, राज कुमार गर्ग, राकेश कुमार, ज्ञान चंद पूरी, सतीश कुमार गलहोत्रा, पवन गुप्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *