• April 24, 2024 3:49 am

तुलसी के पत्तों से बनाएं नैचुरल टोनर, चेहरे से भाग जाएंगे सारे Germs

ByPrompt Times

Aug 26, 2021
तुलसी के पत्तों से बनाएं नैचुरल टोनर, चेहरे से भाग जाएंगे सारे Germs

26 अगस्त 2021 | हमारे चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे आदि समस्याओं के पीछे कीटाणु होते हैं. जिन्हें आंखों से देखना संभव नहीं है और ये सामान्य तरीके से चेहरा धोने पर भी नहीं साफ होते. लेकिन अगर आप तुलसी के पत्तों से बने नैचुरल टोनर का इस्तेमाल करेंगे, तो चेहरे की त्वचा बिल्कुल साफ हो जाएगी. आइए तुलसी के पत्तों के नैचुरल टोनर को बनाने का तरीका और इसके फायदे जानते हैं.

तुलसी के पत्तों से कैसे बनाएं स्किन टोनर
हेल्थ एक्सपर्ट श्वेता शाह ने इस नैचुरल स्किन टोनर को बनाने का तरीका शेयर किया है. जो कि निम्नलिखित है.

Scars Removal: घर बैठे हटाएं जलने और चोट के निशान, ये आयुर्वेदिक उपाय आएगा काम

सामग्री
10 से 15 तुलसी के पत्ते
1 कप पानी

नैचुरल स्किन टोनर बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले 1 कप पानी को एक बर्तन में भरकर आंच पर रख दीजिए.
  2. आंच को इतना तेज रखें कि पानी उबलकर बर्तन से बाहर ना आए.
  3. इसके बाद इस पानी में तुलसी के पत्ते डालकर उबलने दीजिए.
  4. पांच मिनट बाद आंच को बंद कर दीजिए और पानी को छान लीजिए.
  5. आप तुलसी के पत्तों को फेंक दीजिए.
  6. इस पानी को ठंडा करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

Skin Care: चेहरे पर ऐसे लगाएं हरा धनिया, पिंपल्स होंगे दूर और मिलेगी निखरी त्वचा

स्किन टोनर के फायदे
चेहरे को साफ करने के बाद स्किन टोनर के इस्तेमाल से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं.

  • चेहरे के रोमछिद्र बड़े नहीं दिखते हैं.
  • बैक्टीरिया व अन्य हानिकारक कीटाणुओं से बचाव मिलता है.
  • त्वचा में कसावट आती है.
  • चेहरे को रिफ्रेश करता है.
  • चेहरे से छिपा हुआ ऑयल, मेकअप व गंदगी साफ करता है.
  • चेहरे की नमी बरकरार रखता है.

Source;-“Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *