• April 20, 2024 9:30 am

ममता बनर्जी का शुभेन्दु अधिकारी के गढ से चुनाव लड़ने का खुला ऐलान दीदी का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड

By

Jan 19, 2021
पश्चिम बंगाल चुनाव- क्या टर्निंग प्वाइंट साबित होगी ममता की चोट

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में अभी 3 से 4 महीने का समय बचा है, विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने शुभेन्दु अधिकारी के गढ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, मालूम हो कि शुभेन्दु अधिकारी ममता के काफी करीबी माने जाते थे, हालांकि कुछ समय पहले ही उन्होने टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है, नंदीग्राम वही जगह है, जहां से ममता बनर्जी ने अपने सबसे बड़े आंदोलन की शुरुआत की थी, तथा सत्ता की कुर्सी पर काबिज हुई थी।

ममता बनर्जी का बड़ा दांव
पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेला है,

सीएम ने नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए ऐलान किया है, कि वो नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेगी और अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से भी, रैली में मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे जिंदा रहते बंगाल को बिकने नहीं दूंगी।
बिना नाम लिये निशाना

सीएम ममता बनर्जी ने शुभेन्दु अधिकारी का बिना नाम लिये कहा कि मैं किसी से ज्ञान नहीं लूंगी, कि नंदीग्राम आंदोलन किसने किया,

कुछ लोग बातों को इधर-उधर करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन ये किसी भी तरह की चिंता का विषय नहीं है, बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी वॉशिंग मशीन हैं, काले को सफेद करने का वॉशिंग पाउडर है।
गो बैक के पोस्ट

आपको बता दें कि ममता बनर्जी की रैली से पहले नंदीग्राम में जगह-जगह गो बैक ममता के पोस्ट लगे थे, जिसने यहां का सियासी पारा चढा दिया है,

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस नंदीग्राम ने ममता को प्रदेश का सीएम बना दिया, उसके लिये ममता सरकार ने कोई काम नहीं किया है, उधर शुभेन्दु आज ममता के गढ दक्षिण कोलकाता जहां से दीदी सांसद भी रह चुकी हैं, वहां पर दिलीप घोष समेत पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ रैली करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *