• April 20, 2024 8:27 pm

मोहनबगान की ऐतिहासिक जीत को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करेगी ममता सरकार

ByPrompt Times

Aug 1, 2020
पश्चिम बंगाल चुनाव- क्या टर्निंग प्वाइंट साबित होगी ममता की चोट

कोलकाता : ममता सरकार ने अपने स्कूली पाठ्यक्रम में मोहनबगान की ब्रिटिश टीम पर ऐतिहासिक जीत को अध्याय के रूप में शामिल करने का फैसला किया है। देश के मशहूर फुटबाल क्लबों में शुमार मोहन बगान ने यह जीत सन् 1911 में आइएफए शील्ड जीतकर दर्ज की थी। 

राज्य सरकार चालित स्कूलों में पाठ्यक्रम, विषय वस्तु एवं पाठ्य पुस्तकों के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी के अध्यक्ष अभिक मजुमदार ने कहा- ‘हम ब्रिटिश टीम के खिलाफ नंगे पांव खेलकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले मोहनबगान के फुटबॉलरों की कहानी को हमारे पाठ्यक्रम में अध्याय के रूप में शामिल करेंगे। उस जीत ने भारतीयों में आत्मविश्वास का संचार किया था। देशवासियों को इस बात का यकीन दिलाया था कि अंग्रेजों को हराया जा सकता है। यह अध्याय हमारे खेल इतिहास के बारे में जागरूकता फैलाएगा और देशभक्ति की भावना जगाएगा। अध्याय के साथ मोहन बगान टीम के तत्कालीन खिलाड़ियों की तस्वीरें भी प्रकाशित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *