• March 29, 2024 5:13 pm

ममता सरकार का यू-टर्न : दुर्गा पूजा पर शारीरिक दूरी के नियमों के साथ खुली जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छूट दी

ByPrompt Times

Oct 16, 2020
गाल सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर यू-टर्न ले लिया है। राज्य सरकार ने अब घोषणा
Share More

कोलकाता : बंगाल सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर यू-टर्न ले लिया है। राज्य सरकार ने अब घोषणा की है कि दुर्गा पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इससे पहले सरकार ने कोरोना के मद्देनजर ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी थी।

शारीरिक दूरी के नियमों का खयाल रखा जाए

हालांकि सरकार की तरफ से यह भी निर्देश भी दिए गए हैं कि सांस्कृतिक कार्यक्रम खुली जगहों पर ही आयोजित किए जाएंगे और इनमें शारीरिक दूरी के नियमों का खयाल रखा जाए।

कोरोना संबंधी नियमों का पालन होना जरूरी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है- हमने 100 लोगों के सामूहिक जुटान की छूट दे दी है लेकिन कोरोना संबंधी नियमों का पालन किया जाना बेहद जरूरी है।

दोनों के लिए भीड़ नियंत्रित करना है मुश्किल

अगर संचालकों के पास ज्यादा जगह की व्यवस्था हो जाए तो वो 200 लोगों का सामूहिक जुटान भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसे कार्यक्रम पूजा पंडालों के भीतर नहीं आयोजित किए जा सकते। अगर ऐसा होगा तो पुलिस और पूजा कमेटी दोनों के लिए ही भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा।

कलाकारों के पास भी लंबे समय से काम नहीं

ममता ने पुलिसवालों से भी थोड़ी ढील बरतने को कहा है क्योंकि कोरोना की वजह से कलाकारों के पास भी लंबे समय से काम नहीं है। माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *