• December 13, 2024 4:40 am

शराब पीकर बेहोश हुआ शख्स, चोर ने उठाया मौके का फायदा, बाइक लेकर फरार

Share More

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अस्पताल में भर्ती अपनी सास को देखने आने के दौरान शराब दुकान के पास शराब सेवन करना एक ग्रामीण को उस वक्त महंगा जब पड़ गया जब अधिक नशा होने के बाद उसके बेहोश हो जाने के बाद ही अज्ञात शख्स उसकी बाईक लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भैसगढी में रहने वाले तुलाराम कंवर 38 साल ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। पीडित ने बताया कि 22 नवंबर की रात वह मिशन अस्पताल में भर्ती अपनी सास को देखने रायगढ़ पहुंचा था और उसके बाद वापस अपने गांव लौट रहा था। पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि घर जाते समय वह जमुनाईन चैक के पास स्थित शराब भटठी के पास रूका और अपनी मोटर सायकल क्रमाक सीजी 13 एएक्स 1252 को बिना लॉक किये शराब सेवन करने लगा और फिर वह बेहोश हो गया।
पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि जब वह होश में आया तो देखा कि उसकी मोटर सायकल को जहां खड़ी किया था वह वहां से गायब मिली। किसी अज्ञात चोर ने ग्रामीण की बाईक लेकर फरार हो गया। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल के नही मिलने के पश्चात उसने उक्त मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाने में की है। बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *