• April 25, 2024 2:19 am

महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री प्रभात मलिक ने जोन 1 के कार्यों की समीक्षा की,

23 अक्टूबर 2021 | अवैध निर्माणों को तोड़ने, शत – प्रतिशत राजस्व वसूली करने,सभी खाली भूखंडों पर कररोपण करने, वार्ड 17,18 के सम्पूर्ण क्षेत्र में सुअरों को अभियानपूर्वक पकड़ने, शत -प्रतिशत सफाई कामगारों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिये निर्देश आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री प्रभात मलिक ने निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव सहित निगम जोन क्रमांक 1 के जोन कार्यालय पहुंचकर जोन के विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश वार्ड पार्षदगणों श्रीमती दिलेश्वरी अन्नूराम साहू, श्रीमती कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन, श्रीमती टेसू नंदकिशोर साहू, श्री नारद कौशल, पार्षद प्रतिनिधि श्री गज्जू साहू, कार्यपालन अभियन्ता श्री सुभाष चन्द्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव एवं सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में जोन कमिश्नर श्रीमती कृष्णादेवी खटीक को दिये. महापौर श्री ढेबर एवं आयुक्त श्री मलिक ने समीक्षा के दौरान समस्त 7 वार्डों में कार्य पर शत – प्रतिशत संख्या में ठेका सफाई कामगारों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये एवं रामकी कम्पनी के माध्यम से शत – प्रतिशत एरिया को कवर करके मॉनिटरिंग करते हुए व्यवस्थित रूप से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन प्रतिदिन नियमित रूप से करवाने के निर्देश दिये. महापौर, आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना कर उन्हें समझाइश देने के निर्देश दिये

बैठक में निगम हित में शत – प्रतिशत राजस्व वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश महापौर श्री ढेबर एवं आयुक्त श्री मलिक ने दिये. वहीं बैठक में राजस्व विभाग के जोन अधिकारियों को सभी खाली भूखंडों पर करारोपण की कार्यवाही अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये गये, ताकि राजस्व आय बढ़ सके. वार्ड क्रमांक 17 ठक्करबापा वार्ड एवं बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के वार्ड पार्षदगणों की मांग पर अभियान चलाकर उक्त दोनों वार्डों में सुअरों को पकड़ने के निर्देश वार्ड को गन्दगी एवं प्रदूषण से मुक्त करने की दृष्टि से बैठक में महापौर श्री ढेबर एवं आयुक्त श्री मलिक ने दिये. बैठक में महापौर एवं आयुक्त ने वार्डों में किये गये अवैध निर्माणों के सभी प्रकरणों पर नियमानुसार उन्हें तोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये. महापौर श्री ढेबर ने सभी निर्माण एवं विकास कार्यों को तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तौर पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन कमिश्नर श्रीमती खटीक एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री चन्द्राकर को दिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *