• March 28, 2024 9:59 pm

महापौर श्री एजाज ढेबर ने व्यापारियों से कि चर्चा

ByPrompt Times

Jul 31, 2021
Share More

  • महापौर श्री एजाज ढेबर ने व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें सामान्य सभा द्वारा गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने एवं दुकानदारों को मालिकाना हक देने का प्रस्ताव बहुमत से पारित करने की जानकारी दी
  • प्रफुल्लित व्यापारियों ने मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल को सराहते हुए दियाधन्यवाद, महापौर ने कहा लोकहित में शीघ्र करवाएंगे क्रियान्वयन

रायपुर | 31 जुलाई 2021 | नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल के सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, एम. आई. सी. सदस्य श्री जितेन अग्रवाल, अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य एल्डरमेन, श्री शमशुल हसन नम्मू भाई की उपस्थिति में गोलबाजार के व्यापारियों की बैठक लेकर उन्हें नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभाकी बैठक में विगत 27 जुलाई 2021 को गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने एवं वहां के दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने का प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किये जाने की जानकारी दी. एवं गोलबाजार में योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों से व्यापारियों को अवगत करवाया, इस पर अत्यंत प्रफुल्लित होकर गोलबाजार के सभी व्यापारियों ने ऐतिहासिक गोलबाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने, दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने लिये गये निर्णय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर को सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

महापौर श्री ढेबर ने कहा कि राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप नगर निगम की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब ऐतिहासिक गोलबाजार के व्यापारियों को दुकानों का मालिकाना हक देने की योजना में शीघ्र तेजी आयेगी एवं शासन के निर्देशानुसार रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में उक्त कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा . एवं गोलबाजार को योजना के अनुसार उसका गुम्बद का मूल स्वरूप बरकरार रखते हुए उसे राजधानी रायपुर का सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने का कार्य भी शीघ्र तेजी से होगा।

महापौर श्री एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों एवं रायपुर नगर पालिक निगम की ओर से राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक गोलबाजार को मूल स्वरूप बनाये रखकर सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में शीघ्र विकसित करने एवं वहां के पुराने दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देकर दुकान के किरायदार से सीधे दुकान का मालिक बनाने का जनहितकारी निर्णय लेने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को सराहते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया है एवं कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन की लोकहितैषी मंशा के अनुरूप लोककल्याणकारी योजना का शीघ्र क्रियान्वयन राजधानी शहर में जनहितार्थ सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाया जायेगा।

महापौर श्री एजाज ढेबर

नगर पालिक निगम

रायपुर (छत्तीसगढ़)


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *