• March 28, 2024 7:45 pm

लाॅक डाउन के मद्देनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आहूत की गई बैठक

By

Apr 9, 2021
लाॅक डाउन के मद्देनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आहूत की गई बैठक
Share More

कारोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं इस महामारी पर नियंत्रण पाने हेतु जिला प्रशासन रायपुर द्वारा दिनांक 09.04.21 के शाम 06ः00 बजे से 19.04.21 के प्रातः 06ः00 बजे तक रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लाॅक डाउन) घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 08.04.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना के संबंध में जो भी गाईड लाईन एवं दिशा निर्देश जारी किये गये है उनका सख्ती से पालन के आदेश देने के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी इस संक्रमण से स्वयं का बचाव करने कहा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मानवीय संवेदना के आधार पर पुलिस कर्मियों को परिस्थिति के अनुसार मानवीयता बरतने भी कहा गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु उनका प्रवेश पत्र देखकर आने – जाने देने के साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, कोरोना की वैक्सीनेशन लगवाने वालों को तस्दीक कर आने-जाने में छूट देने कहा गया। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को फैक्ट्री परिसर में ही बने आवासों में रहने की हिदायत दी गई है, यदि कोई श्रमिक अपने घर जाता है तो वह शहर के बाहर से फैक्ट्री आना – जाना करेगा शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। अन्य जिलों से आने वाले लोगों की अनुमति देखकर ही जिले के अंदर प्रवेश करने एवं बाहर जाने की हिदायत दी गई। एमरजेंसी सेवाओं एवं मेडिकल सेवाओं वालों को आने- जाने में छूट देने के निर्देश दिये गये। जिले में किसी भी थाना क्षेत्र में नशे एवं शराब का अवैध व्यापार न हो इस संबंध में थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है। किसी भी प्रकार की कोई भी दुकान या बाजार न खुले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं इस हेतु थाना की पेट्रोलिंग लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे तथा इस हेतु अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाये गये है। किसी भी सामानों की काली बाजारी न हो इस संबंध में भी निर्देश दिये गये।
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें। घर में रहकर सुरक्षित रहें। रायपुर पुलिस आम जनता हेतु सदैव तत्पर है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *