• April 20, 2024 10:07 am

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग ली गई

By

Nov 23, 2020
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग ली गई

दिनांक 2311.2020पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 21.11.2020 को सी-04 में शहर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई जिसमें कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। मीटिंग के दौरान पुलिस मुख्यालय से महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निकाल के संबंध में दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही विगत 02 माह में हुई घटनाओं में तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। कोर्ट खुलने के पश्चात्् कोविड के दौरान लंबित चालान लगातार प्रस्तुत करने एवं लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। चूंकि नंवबर माह चल रहा है इसलिए लंबित सभी अपराधों का दिसम्बर अंत तक हर हाल में निराकरण करने के निर्देश दिये गये। हाल में हुई चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर सभी निगरानी, गुंडा, बदमाशों एवं नये चाकूबाजों पर त्वरित कार्यवाही के लिए लगातार पैदल पेट्रोलिंग एवं बाईक पेट्रोलिंग स्वयं थाना प्रभारी की उपस्थिति में किये जाने एवं हर छोटी सी छोटी घटना को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया। साथ ही लंबित मर्ग एवं शिकायतों का भी निराकरण करने के निर्देश दिये गये। सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने सब-डिविजन स्तर पर थानावार टीम बनाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दीगर राज्यों में टीम भेजने एवं थानो की माॅनिटीरिंग करने के निर्देश दिये। असमाजिक तत्वों एवं अड्डेबाजी करने वालों एवं जुआ, सट्टा, कबाड़ी पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *