• April 24, 2024 10:32 am

महबूबा के विवादित बयान और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश

13-अक्टूबर-2021  | जम्मू। पुंछ में सेना पर आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान और किश्तवाड़ में महबूबा के दिए गए बयान पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल ने कच्ची छावनी और शिवसेना डोगरा फ्रंट ने रानी पार्क में प्रदर्शन कर रोष जताया। कच्छी छावनी में प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बजरंग दल के राकेश बजरंगी ने बताया कि सोमवार को पुंछ में पाकिस्तानी प्रायोजित आतंकी हमले में सेना पांच जवान शहीद हो गए हैं। इसलिए केंद्र सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती लगातार पाकिस्तान से बातचीत करने की वकालत कर लगातार विवादित बयानबाजी कर रही हैं। इससे उनका पाकिस्तान के प्रति प्यार ज्यादा बढ़ रहा है। इसलिए ऐसे देश द्रोही नेता को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने महबूबा को तिहाड़ जेल भेजने की मांग की है। प्रदर्शन में अतुल शर्मा, ऋषभ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, रानी पार्क में डोगरा फ्रंट शिवसेना ने अशोक गुप्ता के नेतृत्व में पुंछ में शहीद हुए जवानों के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, पाकिस्तान का पुतला फूंक कर रोष जताया। फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि साजिश के तहत पाकिस्तान ने जवानों को शहीद किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उधर, विवादित बयानबाजी के लिए महबूबा के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। साथ ही उनके खिलाफ केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में नरेश, सुरेश, विक्रम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *