• April 18, 2024 1:22 pm

माइक्रो प्लानिंग कर कोविड संक्रमण को हर हाल में नीचे लाना है: अशोक गहलोत

By

Nov 27, 2020

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को नीचे लाना राजस्थान सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लानिंग कर हमें संक्रमण को हर हाल में नीचे लाना है. गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोरोना प्रबंधन की उच्च स्तरीय समीक्षा के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हमें शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैंपलिंग और डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग पर जोर देना होगा.

कोविड गाइडलाइन का लोग पालन करें
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार कोरोना मामलों तथा इसके संकमण का खतरा बढ़ा है, उसे देखते हुए ही राज्य सरकार ने 8 जिला मुख्यालयों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू, वैवाहिक समारोहों में लोगों की उपस्थिति 100 तक ही सीमित रखने, इसके उल्लंघन करने तथा मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाने जैसे सख्त कदम उठाएं हैं. कोविड के खतरे से बचने के लिए लोगों को इनका पालन करना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *