• April 16, 2024 6:29 pm

बेलौदी, सांतरा व अचानकपुर में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा

By

Jan 11, 2021
बेलौदी, सांतरा व अचानकपुर में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा

भिलाई। सात समंदर पार कर दुर्ग जिले में मेहमान बनकर आने वाले विदेशी पक्षी अपने साथ नई मुसीबत भी ला सकते हैं। बर्ड फ्लू की आशंका में वन व पशु चिकित्सा विभाग भी सतर्क हो गया है। दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के बेलौदी, सांतरा व अचानकपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आगमन हुआ है।

बता दें कि दिसंबर से फरवरी तक के सर्द मौसम में प्रवासी पक्षी दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक में बड़ी संख्या में अपना डेरा जमा लेते हैं। ब्लाक के बेलौदी, सांतरा व अचानकपुर सहित आसपास के बांधों में प्रवासी पक्षियों सुर्खाब, नार्थन पिनटेल, रेड क्रिस्टेड पोचार्ड, सोलेवर, गढ़वाल, कामन टील आदि पक्षी का आगमन हुआ है।
ये प्रवासी पक्षियां सुबह से शाम तक क्षेत्र के बांधों में घूमते हैं। इन विदेशी मेहमानों का दीदार करने बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचते हैं। पाटन के अलावा दुर्ग जिले के ही जामुल स्थित किन्नाो गार्डन क्षेत्र से लगे बांध में भी प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा रहता है।

बर्ड वाचर एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजू वर्मा बताते हैं कि अलग-अलग मौसम में कैस्पियन सागर, तिब्बत और साइबेरिया से प्रवासी पक्षी आते हैं। अभी जो पक्षी आए हैं वह बतख प्रजाति के हैं। इन दिनों पाटन में बतख प्रजाति के नार्थन पिनटेल, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, नार्थन सोलेवर, गढ़वाल, कामन टील आदि पक्षी आए हैं।

इसके अलावा पाटन सहित पाहंदा झ, टोला घाट के आसपास बड़ी संख्या में ओपन बिल स्टोर्क, ब्लैक हेडेड, आइबिस पेंटेड स्टोर्क, वूली नैक स्टोर्क पक्षी का जमावड़ा है। कुछ पक्षी सीजन तक पाटन ब्लाक के बांधों में बसेरा बना लेते हैं तो कुछ अच्छी खुराक लेकर आगे बढ़ जाते हैं।

राजू बताते हैं कि देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को डीएफओ भी बेलौदी स्थित पक्षी विचरण प्रक्षेत्र को देखने आए थे। सप्ताहभर से मैं लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं, लेकिन अभी तक प्रवासी पक्षियों के मरने की ऐसी कोई घटना रिकार्ड नहीं की गई है। हम खुद भी वाट्सएप ग्रुपों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं कि कहीं भी कोई पक्षी मृत मिले तो इसकी सूचना दे और उनसे दूर रहें।

एक्शन प्लान तैयार करने की जरूरत
विदित हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गांव बेलौदी में प्रवासी पक्षियों की आमद को देखते हुए बर्ड सेंचुरी बनाने की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में आवश्यकता है कि प्रवासी पक्षियों की निगरानी के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया जाए, जिससे इन प्रवासी पक्षियों की निगरानी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *