• April 19, 2024 12:07 am

हिमाचल में मिशन वैक्सीनेशन-विभाग 9 दिन में 9 लाख लोगों को लगाएगा वैक्सीन की दूसरी डोज- बॉर्डर एरिया पर बाहरी राज्यों से आने वालों को भी लगाया जाएगा

23  नवम्बर 2021 | स्वास्थ्य विभाग ने 9 दिन में 9 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने का लक्ष्य तय किया है। विभाग 23 से 30 नवंबर तक हर दिन एक लाख लाेगाें काे वैक्सीन की दूसरी डाेज लगाई जाएगी। इस लक्ष्य काे हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कार्ययाेजना तैयार की है। इस याेजना के तहत विभाग प्रदेश के सभी बॉर्डर एरिया पर वैक्सीनेशन सेंटर खाेलेगा और वहां पर बाहर से आने वाली हर गाड़ी चेकिंग की जाएगी। इस बीच अगर बाहर से आने वाले व्यक्ति काे टीके की पहली या दूसरी डाेज नहीं लगी हुई हाेगी ताे उसे बाॅर्डर पर ऑन ट स्पाॅट ही टीके लगाए जाएंगे।

इसके अलावा विभाग ने डाेर टू डाेर जाकर भी छूट चुके लाेगाें काे टीके लगाने की याेजना तैयार की है जिसमें विभाग आशा कार्यकर्ताओं की मदद से उन लाेगाें का पता लगाएगा जिसे वैक्सीन की दूसरी डाेज लगाई जानी है। इस लक्ष्य काे हासिल करने के लिए विभाग डिपाे संचालकाें की भी मदद लेगा। यहां राशन लेने के लिए आने वाले व्यक्ति से वैक्सीन की दाेनाें डाेज लगाने की जानकारी हासिल करेगा। इस दाैरान अगर किसी व्यक्ति काे टीके नहीं लगे हुए हाेंगे ताे उसकी सूचना वह स्वास्थ्य अधिकारी काे देगा ताकि संबंधित व्यक्ति काे टीके लग सके।

83 फीसदी लाेगाें काे लग चुकी है वैक्सीन की दूसरी डाेज
प्रदेश में इस समय 46 लाख 2 हजार 79 लाेगाें काे वैक्सीन की दूसरी डाेज लगाई जा चुकी है। करीब 9 लाख लाेगाें काे दूसरी डाेज लगना बाकी है। इसके लिए विभाग के पास अब महज 9 दिन शेष बचे हैं। इसे पूरा करने के लिए विभाग ने अपना वैक्सीनेशन ड्राइव तेज कर दी है ताकि 30 नवंबर तक शत प्रतिशत लाेगाें काे दूसरी डाेज के लक्ष्य काे हासिल किया जा सके। इसे माैके पर विभाग प्रदेश में एक कार्यक्रम भी आयाेजित कर रहा है, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय काे विशेष ताैर पर आमंत्रित किया गया है। इस माैके पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी विशेष रूप से उपस्थित हाेंगे।

जारी रहेगा टीके लगाने का अभियान
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि हिमाचल में वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा होने के बाद भी वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम जारी रहेगा। जो लोग टीके लगाने से वंचित रहेंगे, उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगती रहेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी कामगारों और अन्य लाेगाें को भी वैक्सीन की डोज लगती रहेगी।

मंडी में होगा कार्यक्रम, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होंगे शामिल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जा रही दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लाभार्थियों से बात करेंगे।

कोरोना के मामले बढ़े: एक दिन में 110 नए पॉजिटिव मिले
प्रदेश में कुछ दिन राहत के बाद साेमवार काे काेराेना के नए मामलाें में फिर से उछाल आया है। 24 घंटाें के दाैरान 110 नए केस मिले हैं। तीन मरीजाें ने काेराेना से दम भी ताेड़ा है। प्रदेश में काेराेना संक्रमण से मरने वालाें का आंकड़ा 3817 हो गया है। गया है। इस बीच बिलासपुर में 5, चंबा में 2, हमीरपुर में 17, कांगड़ा में 43, किन्नाैर में 3, मंडी में 12, शिमला में13, सिरमाैर में 3, साेलन और सिरमाैर में 6-6 काेराेना के नए मामले सामने आए है। इससे प्रदेश में काेराेना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2,26,505 पहुंच गया है। इसमें काेराेना के 875 सक्रिय मरीज रह गए हैं। एक दिन में 142 लोग इस संक्रमण से ठीक होकर घर भी गए हैं। काेराेना से ठीक हाेने वालाें का आंकड़ा बढ़कर 2,21,796 के पास पहुंच गया है। प्रदेश में काेराेना का रिकवरी रेट 97.81 प्रतिशत रिकार्ड किया गया है।

Source :-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *