• April 25, 2024 8:08 pm

मिथिलांचल की बेटी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

ByPrompt Times

Jan 27, 2021
मोदी सरकार के निर्णय से 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा लाभ, भाजपा किसानों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध: जेपी नड्डा

बिहार में मिथिलांचल की बेटी ज्योति कुमारी को उसकी असाधारण बहादुरी के लिए शौर्य श्रेणी का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया गया। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योति कुमारी को बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार में ज्योति को एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा।

दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव निवासी मोहन पासवान की बेटी ज्योति कुमारी को बिहार सरकार द्वारा नशा मुक्ति (ड्रग्स) अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ज्योति कुमारी के साथ सभी बच्चों को उनके असाधारण कार्य के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई दी तथा उन सबको अपने जीवन में इस दिशा में निरंतरता बनाए रखने एवं देश की सेवा करते रहने के लिए कार्य करते रहने का संदेश दिया। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों से कहा कि वे प्रत्येक वर्ष कम से कम एक महापुरुष की जीवनी जरूर पढ़े। इससे जीवन में बहुत प्रेरणा मिलती है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के अंतर्गत कला और संस्कृति के क्षेत्र में सात, नवाचार के लिए नौ, शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पांच, खेल में विशेष पहचान स्थापित करने के लिए सात एवं शौर्य के लिए तीन एवं समाज सेवा के लिए एक समेत कुल 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रत्येक को अपने क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के लिए एक-एक लाख रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *