• April 23, 2024 6:51 pm

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दिया बड़ा राहत पैकेज, बिजली व पानी पर 50% की छूट

ByPrompt Times

Sep 21, 2020
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दिया बड़ा राहत पैकेज, बिजली व पानी पर 50% की छूट

कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे जम्मू-कश्मीर के उद्योग व व्यापार जगत को पटरी पर लाने के साथ प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज 1350 करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि मुझे आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे व्यवसाय समुदाय के लोगों के लिए 1,350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसी के साथ उन्होंने यह बात भी कही कि यह मेगा आर्थिक पैकेज सिर्फ एक शुरुआत है और अभी आगे बहुत कुछ बाकी है।

उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि राज्य के लोगों की समस्याओं को देखते हुए हमने केके शर्मा की अध्यक्षता मीर कमेटी बनाई थी, जिसने कई प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम एक समृद्ध जम्मू कश्मीर का निर्माण करना चाहते हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमने जो भी फैसले लिए हैं वो लोगों को ध्यान में रखते हुए लिए हैं। इस पैकेज में कई इनोवेटिव निर्णय लिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *