• April 25, 2024 9:00 pm

गुजरात में मानसून की झड़ी: राज्य की 88 तहसीलों में जोरदार बरसात जारी, अब तक हुई सीजन की 30 फीसदी बारिश; 30 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान

ByPrompt Times

Jul 26, 2021

26-जुलाई-2021 | दोबारा सक्रिय हुए मॉनसून के चलते पिछले तीन दिनों से पूरे गुजरात में जोरदार बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 88 तहसीलों में जोरदार बारिश का दौर जारी है। वहीं, जामनगर के जामजोधपुर तालुका के नर्मना गांव में 3 घंटे में 10 इंच बारिश होने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। कलावड में 4 घंटे में 6 इंच और ढरोल व जोदिया तालुकों में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 30 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है। बता दें, राज्य में सीजन की 30 फीसदी बरसात हो चुकी है।

राज्य की 240 तहसीलों में मानसून सक्रिय
अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य के 240 तहसीलों में मानसून सक्रिय है। इसमें जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, महिसागर, मेहसाणा, डांग, तापी में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। अरावली, पाटन, अहमदाबाद, खेड़ा, साबरकांठा प्रांत में सबसे ज्यादा 5 इंच और मेहसाणा के उंझा में 3.50 इंच बारिश दर्ज की गई। वलसाड जिले के वापी में 2 इंच और कपराड़ा में 4 घंटे में 4 इंच बारिश हुई। पंचमहल के गोधरा में 3 इंच, मोरवा (एच), जंबुघोड़ा में 2.5 इंच और शहर में 3 इंच बारिश हुई है। दूसरी ओर उत्तर गुजरात में भी अच्छी बारिश हुई है। सबसे अधिक साबरकांठा के प्रांतिज में 5 इंच, महेसाणा के ऊंझा में 3.5 इंच बारिश हुई। वलसाड जिले के वापी में 2 इंच, कपराडा में 4 घंटे में 4 इंच पानी गिरा। पंचमहाल के गोधरा में 3 इंच, मोरवाहड़फ में 2.5 इंच, जांबुघोडा और शहेरा में 3 इंच बारिश हुई।

नर्मदा डैम का जलस्तर 1 दिन में 10 सेमी बढ़ा, 29 जलाशयों में पानी की आवक
सरदार सरोवर समेत प्रदेश के 29 डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि विस्तृत जानकारी सोमवार को ही मिलेगी। दमण गंगा डैम के दो गेट खोले गए। नर्मदा डैम में एक दिन में 10 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। डैम में 22,772 क्यूसेक पानी की आवक होने से जलस्तर 115.37 मीटर हो गया है। वहीं, कैनाल में 4230 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

41 गांवों विद्युत आपूर्ति ठप हुई
राजकोट जिले में स्टेट हाईवे समेत कुल 55 रास्ते बंद हो गए हैं। छोटा उदेपुर पंचायत में 19, तापी पंचायत में 3, वलसाड पंचायत में 24, डांग पंचायत में 2, राजकोट में स्टेट हाईवे बंद हैं।

कहां कितनी बारिश
जामनगर 10
छोटा उदेपुर 7.5
क्वांट 6.7
कालावड़ 6
माणावदर 5
प्रांतिज 5
जूनागढ़ 4
राजकोट 4
वल्लीपुर 4
बोडेली 4
बोटाद 4
कपराडा 4
करजण 4
जेतपुर 3.5
ऊंझा 3.5
सरस्वती 3.5
डभोई 3.5
टंकारा 3
जांबुघोड़ा 3
बायड 3
पादरा 3
पावी जेतपुर 3
दाहोद 3

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *