• April 25, 2024 4:18 pm

MP HC Group D Recruitment 2021- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ग्रुप डी पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, यहां करें अप्लाई

23  नवम्बर 2021 | MP HC Group D Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) की ओर से ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए जारी वैकेंसी में आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसमें आवेदन नहीं किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट- mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर लें. इस वैकेंसी (MPHC Recruitment 2021) के माध्यम से 708 पदों पर भर्तियां होंगी.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है. इसमें (MP High Court Group D Recruitment 2021) ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 28 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है. इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही आवेदन की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें.

शैक्षणिक योग्यता

ड्राइवर पोस्ट पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का 10वीं पास होना जरूरी है. उनके पास हल्के वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. वहीं बाकी पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना जरूरी है. एक व्यक्ति एक ही पद पर आवेदन कर सकेगा. एक जिले से एक ही बार अप्लाई कर सकेंगे. एक से ज्यादा एप्लीकेशन फॉर्म होने पर सभी फॉर्म निरस्त कर दिए जाएंगे. पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है.

आयु सीमा

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है.

ऐसे करें आवेदन

  • मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ग्रुप डी भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, mphc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर रिक्रूटमेंट-रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
  • जहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव किया गया होगा.
  • आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे.

फीस

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 216.70 रुपए है. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 116.70 रुपए है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.

Source :-“टीवी9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *