• April 18, 2024 11:24 pm

MP Lockdown: 17 मई के बाद इन जिलों को मिल सकती है कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी राहत, जून में छोटे शादी समारोह के लिए भी दी जा सकती है छूट

ByPrompt Times

May 13, 2021

मध्य प्रदेश l 12-मई-2021 l मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया था, लेकिन अब सरकार ने अनलॉकडाउन की तरफ पहला कदम बढाया है. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए कहा कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे है वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू को हटाया जाएगा. सीएम ने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय मापदंडों से तय है कि अगर किसी स्थान की पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे होती है तो कोरोना संक्रमण को उस स्थान पर नियंत्रित किया जा सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोराना का पॉजिटिविटी रेट 27% तक है. पूरे राज्य में इसे 5% से नीचे आने में काफी वक्त लगेगा. हालांकि सीएम ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी दर 5% से ज्यादा है वहां 17 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू नहीं खोला जाएगा. अगर पूरे प्रदेश के आकंड़ों की बात करें तो फिलहाल 4 जिले खंडवा, भिंड, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा ही ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे है. कोरोना कर्फ्यू का हो सख्ती से पालन सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए उनसे अपील की है कि सभी प्रदेशवासी कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें.सीएम ने कहा बिना जनता के सहयोग के कोरोना से जंग जीतना मुमकिन नहीं. उन्होंने कहा अगर सभी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करेंगें तो कोरोना की दर धीरे-धीरे घट जाएगी. वहीं सीएम ने प्रदेश में घटते कोरोना के मामलों को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना के नए मामले मिलने की संख्या प्रदेश में अब चार अंकों में आ गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में देश के बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश 15वें नंबर पर आ गया है. हमारे व्यवहार फैलाता है कोरोना सीएम ने जनता से कहा कि कोरोना खुद नहीं फैलता बल्कि हमारा व्यवहार इसे फैलाता है. यदि हम शादी, भीड़ वाले आयोजन और बड़े समारोह में गए तो कोरोना संक्रमण तेज गति से फैलता है. सीएम ने लोगों को संकेत देते हुए कहा है कि मई में शादी नहीं करें क्योंकि फिलहाल कोरोना अपने चरम पर है. जून में कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने पर शादी आदि आयोजन छोटे स्तर पर किए जा सकते हैं. बड़े शहरों में यह पॉजिटिविटी रेट कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश के 4 बड़े शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट अब भी काफी ज्यादा है. इंदौर में 17% है भोपाल में 22% है. ग्वालियर में 23% है और जबलपुर में 18% है. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट सीधी में 27%, दतिया में 26%, रतलाम में 26%, और दमोह में 26% है ब्लैक फंगल इंफेक्शन के इलाज में काम आएगा 100 साल पुराना ये फॉर्मूला, MP के डॉक्टर ने किया दावा Madhya Pradesh: कोरोना के साथ अब ‘ब्लैक फंगल इंफेक्शन’ बना नई मुसीबत, मरीज बढ़ने से सरकार हुई अलर्ट, USA से ली गई सलाह l

Source : “TV9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *