• April 20, 2024 6:27 pm

एमएस धोनी का 17 साल पुराना वनडे रिकॉर्ड टूटा, जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्षर पटेल का कमाल

25 जुलाई 2022 अक्षर पटेल ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की। इस तरह अब वे सातवें नंबर या इसे निचले क्रम पर रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर था। धोनी ने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन छक्के लगाए थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अपने करियर में दो बार ((दोनों 2011 में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ)) धोनी के कारनामे की बराबरी की थी।

मैन ऑफ मैच का अवॉर्ड लेने के बाद अक्षय पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी यह पारी बहुत खास है। एक महत्वपूर्ण समय पर ऐसा प्रदर्शन आया है, जिसने टीम को सीरीज जीतने में भी मदद की। हमने आईपीएल में भी ऐसा ही किया है। हमें बस शांत रहना है और अपने खेल पर ध्यान देना है। मैं करीब 5 साल बाद वनडे खेल रहा था। मैं अपनी टीम के लिए इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं।’

 Source नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *