• April 19, 2024 2:55 pm

जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा जू बनाएगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, बेटे अनंत का है ड्रीम प्रोजेक्ट

By

Dec 21, 2020
जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा जू बनाएगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, बेटे अनंत का है ड्रीम प्रोजेक्ट

भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) गुजरात के जामनगर में जू यानी चिड़ियाघर का निर्माण करेगी। दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा जू होगा। कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने शनिवार (19 दिसंबर, 2020) को खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नए जू में भारत और दुनियाभर के जानवरों, पक्षियों और सांपों की अलग-अलग प्रजातियां होंगी।

बता दें कि विश्व के सबसे बड़े जू का निर्माण RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये करीब 280 एकड़ भूमि पर बनेगा जो जामनगर में मोती खावडी स्थित कंपनी के रिफाइनरी प्रोजेक्ट के पास है। खास बात है कि रिलायंस का रिफाइनिंग प्रोजेक्ट भी दुनिया का सबसे बड़ा कॉम्प्लेक्स है।

रिपोर्ट के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो जू अगले दो सालों में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि ये प्रोजेक्ट कोरोना वायरस महामारी के चलते पहले ही काफी देरी का सामना कर चुका है। आरआईएल के डायरेक्टर (कॉर्पोरेट मामले) परिमल नथवाणी ने बताया कि नए जो को ‘ग्रीन्स जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम’ नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित मंजूरी पहले ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से ली जा चुकी है।

RIL द्वारा बनाए जा रहे इस जू में कई तरह के सेक्शन होंगे, जैसे- फॉरेस्ट ऑफ इंडिया, फ्रोग हाउस, इंसेक्ट लाइफ, ड्रैगन लैंड और वाइल्ड ट्रेल ऑफ गुजरात आदि। ये जानकारी सेंट्रल जू अथॉरिटी की वेबसाइट से मिली है। इसमें बार्किंग हिरण, दुर्लभ पतले बंदर, आलसी भालू, मछलियों का शिकार करने वाली बिल्लियां, कोमोडो ड्रैगन, भारतीय भेड़ियों और अन्य जानवरों की प्रजातियां होंगी।

नए जू में 12 शुतुरमुर्ग, 20 जिराफ, 18 अफ्रीकी नेवले, 10 मगरमच्छ की प्रजाति के जैसे दूसरे मगरमच्छ, 7 चीतें, अफ्रीकी हाथी और 9 ग्रेट इंडियन बस्टर्ड होंगे। इसी तरह फ्रोग हाउस में पानी और जमीन पर रहने वाले 200 जीव, अलग-अलग तरह की 300 मछलियां होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *