• April 25, 2024 10:22 am

मुकेश खन्ना ने ‘बाहुबली’ से की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तुलना, बताई बॉलीवुड के पिछड़ने की वजह

ByADMIN

Jul 15, 2022 ##Mukesh Khanna

15जुलाई 2022 हालिया समय में बॉक्स ऑफिस पर भले ही बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन में थोड़ा सुधार देखने को मिला है, लेकिन साउथ व हॉलीवुड की फिल्में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। चाहें ‘आरआरआर’ हो पुष्पा या फिर केजीएफ। दक्षिण भारतीय फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है, वहीं अब मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘थॉर द लव एंड थंडर’ भी जरबदस्त कलेक्शन कर रही है। अब दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस पूरे मामले पर विस्तार से अपनी बात रखी है और साउथ व हॉलीवुड की फिल्मों से बॉलीवुड के पिछड़ने की वजह बताई है।

अभिनेता मुकेश खन्ना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ने को लेकर बात की है। मुकेश खन्ना सबसे पहले कहते नजर आ रहे हैं, “बॉलीवुड बेदम”। ऐसी खबरें नई नहीं हैं। इसके बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि हाल ही में साउथ की कई फिल्में जैसे आरआरआर, पुष्पा आईं और कमाल का बिजनेस कर गई। भाषा अलग होते हुए भी डब्ड फिल्म हमें मात कर जाती हैं, ये सोचने का विषय है

इसके अलावा मुकेश खन्ना ने फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार की कास्टिंग को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि इतने बड़े सब्जेक्ट पृथ्वीराज को लेकर अक्षय कुमार के साथ फिल्म बनाई गई लेकिन कास्टिंग के बारे में नहीं सोचा गया। सांप चला गया लाठी मार रहे हैं। डायरेक्टर अपना वर्जन देता है ये फिल्म इसलिए नहीं चली। ऑडियंस ने फिल्म को नकार दिया, क्योंकि फिजिकल कास्टिंग पर ध्यान नहीं दिया गया।

मुकेश खन्ना आगे कहते हैं कि अक्षय कुमार किसी भी अंदाज से हिस्टोरिकल कैरेक्टर नहीं लग सकता, अच्छा एक्टर है वो…मेरा साथ काम कर चुका है। डेडिकेटेड है…मेहनती है… चार महीने में एक फिल्म खत्म कर देता है। कभी-कभी चालीस दिनों में खत्म कर देता है लेकिन पृथ्वीराज चालीस दिनों में खत्म होने की फिल्म नहीं है। उसमें आप एक साल लगाइए लेकिन मेहनत लगाएं। उन्होंने अक्षय की नकली मूछो को लेकर कहा कि लुक में मेहनत चाहिए।

इसके अलावा मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड फिल्मों के पीछे पिछड़ने पर कहा कि साउथ के सितारों में अनुशासन है। वो लोग ओरिजिनल सोचते हैं, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं है। यहां कलाकारों और मुख्य अभिनेताओं को भी ढूंढना पड़ता है। वो 45-45 मिनट फोन पर लगे होते हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को आगे आना चाहिए, और बॉलीवुड को साउथ से सीखना चाहिए, जागना चाहिए कुछ बड़ा सोचना चाहिए।

Source;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *