• April 20, 2024 4:46 am

गोबर के दीये बनवाने में जुटा नगर निगम, दीपावली में आय बढ़ाने की पहल

ByPrompt Times

Oct 24, 2020
गोबर के दीये बनवाने में जुटा नगर निगम, दीपावली में आय बढ़ाने की पहल

रायपुर गोधन न्याय योजना के तहत विभिन्न गोधन क्रय केंद्रों में मशीन की सहायता से महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से गोबर से दीये एवं गमले बनाने का कार्य तेज गति से प्रगति पर है। वहीं गोधन क्रय केन्द्रों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के कार्य के लिए कम्पोस्टिंग पीट का जोन के माध्यम से निर्माण कार्य विभिन्न केंद्रों में तेजी से पूर्णता की ओर है।

नगर निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत जोन 6 के गोकूल नगर गोधन क्रय केंद्र में कान्हा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से मशीन की सहायता से अब तक लगभग 1200 दीये एवं लगभग 40 गमले केंद्र में गोबर से निर्मित किये जा चुके है। वहीं वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। केंद्र में जोन के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने महापौर एवं आयुक्त के आदेशानुसार 60 कम्पोस्टिंग पीट का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर है। शीघ्र ही केंद्र में नियमित रूप से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। केन्द्र में गोबर खरीदी के लिये जनसुविधा हेतु समय निर्धारित कर दिया गया है।

समाज हित में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण की दृष्टि से छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप जोन 6 सहित रायपुर नगर निगम के विभिन्न सभी गोधन क्रय केंद्रों में गोबर खरीदी का समय निर्धारित कर कार्य करने सहित महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से मषीन से गोबर के दीये एवं गमले बनाने का कार्य प्रगति पर है। वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। सभी गोधन क्रय केंद्रों में महापौर एवं आयुक्त के आदेशानुसार जोन कमिश्नरों द्वारा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने सतत माॅनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *