• April 19, 2024 8:25 pm

नगर निगम जोन 8 ने हीरापुर हाउसिंग बोर्ड की एक अत्यंत जर्जर, पुरानी, अनुपयोगी पानी टंकी को ब्लास्टिंग से तोड़ने की कार्यवाही की, दो अत्यंत जर्जर पानी टंकियों को 30 जुलाई को ब्लास्टिंग करके तोड़ा जायेगा

ByPrompt Times

Jul 31, 2021

रायपुर | 31 जुलाई 2021 | आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 की टीम ने नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार जोन 8 के जोन कमिश्नर श्री अरुण धु्रव के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री संजय शर्मा सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रेनबसेरा के पीछे स्थित पुरानी,क्षतिग्रस्त एवं जर्जर एवं विगत 5 वर्षों से पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी एक लाख लीटर क्षमता वाली पुरानी पानी टंकी को अभियानपूर्वक अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर्स के माध्यम से ब्लास्टिंग से पूरी तरह तोड़ने की सफलतापूर्वक कार्यवाही की। जोन 8 के जोन कमिश्नर श्री धु्रव ने बताया कि दिनांक 30 जुलाई 2021 शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे के मध्य जोन के तहत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में दो पुरानी, जर्जर एवं विगत 5 वर्षों से पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी पानी टंकियों को ब्लास्टिंग करके इस हेतु अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर्स के माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान सम्बंधित सड़क एवं नजदीक वाली सड़क का यातायात आधे घंटे के लिये पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. आज भी पुरानी जर्जर अनुपयोगी पानी टंकी को ब्लास्टिंग के माध्यम से तोड़े जाने की कार्यवाही के दौरान आधे घंटे की अवधि के लिये सम्बंधित सड़क एवं नजदीक की सड़क का यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया एवं फिर ब्लास्टिंग करके जर्जर पानी टंकी को तोड़ने की कार्यवाही की गयी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि हीरापुर हाउसिंग बोर्ड की तीन पानी टंकियों से जर्जर, पुरानी एवं अनुपयोगी होने के कारण विगत 5 वर्षों से उक्त टंकियों से पानी की आपूर्ति का कार्य पूरी तरह से बंद है। अत्यंत जर्जर, अनुपयोगी, पुरानी सम्बंधित सभी 1-1 लाख लीटर क्षमता वाली 3 पानी टंकियों को ब्लास्टिंग के माध्यम से तोड़े जाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त ने जोन 8 के जोन कमिश्नर को दिये है। आज इसमें एक जर्जर पानी टंकी को ब्लास्टिंग करके नगर निगम जोन 8 की टीम ने मेसर्स ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर्स के माध्यम से हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में निगम के रेनबसेरा के पीछे तोड़ने की कार्यवाही की। दो जर्जर पानी टंकियों को हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कल दिनांक 30 जुलाई को ब्लास्टिंग करके तोड़ने की कार्यवाही नगर निगम जोन क्रमांक 8 की टीम द्वारा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *