• April 20, 2024 1:31 am

म्यूचुअल फंड ने इस कंपनी पर लगाया दांव, खबर सुन 11% चढ़ा स्टॉक का भाव

07 सितंबर 2022 | भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंडों में से एक- Quant Mutual Fund ने एक बड़ा दांव लगाया है। दरअसल, Quant Mutual Fund ने अरविंद स्मार्टस्पेस के शेयरों में हिस्सेदारी खरीदी है। म्यूचुअल फंड ने ₹228.50 रुपये प्रति शेयर का भुगतान करके 5 लाख स्टॉक की खरीदारी की है। इसका मतलब है कि म्यूचुअल फंड ने इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में ₹11,42,50,000 का निवेश किया है। बता दें कि अरविंद स्मार्टस्पेस, एक स्मॉल-कैप कंपनी है और पिछले दो वर्षों में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

स्टॉक का परफॉर्मेंस: इस खबर के बाद अरविंद स्मार्टस्पेस के स्टॉक रॉकेट की तरह चढ़े हैं। यह स्टॉक एनएसई पर 249 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले स्टॉक के भाव में लगभग 11 प्रतिशत की तेजी आई है। एनएसई पर स्टॉक का भाव 237.05 रुपये पर ठहरा। एक दिन पहले के मुकाबले 12.55 रुपये या 5.59% की तेजी को दिखाता है। बता दें कि एनएसई पर स्टॉक का 257.85 रुपये का भाव ऑल टाइम हाई है। अभी के लिहाज से 20 रुपये प्रति शेयर का अंतर है।

Quant Mutual Fund के पास 22 साल से अधिक समय से भारतीय निवेशकों की संपत्ति के प्रबंधन का अनुभव है। 30 जून, 2022 तक, Quant Mutual Fund  के पास 8787.70 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

दिग्गज निवेशक ने बेची हिस्सेदारी: इस बीच, दिग्गज निवेशक कमल सिंघल ने स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में मुनाफावसूली की है। बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, सिंघल ने कंपनी के 6 लाख शेयर ₹228.50 प्रति शेयर के स्तर पर बेचे। जून तिमाही तक कमल सिंघल के पास कंपनी में 6,94,744 शेयर या 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसका मतलब है कि कंपनी में दिग्गज निवेशक की हिस्सेदारी 1 फीसदी से नीचे चली गई है।

बता दें कि अरविंद स्मार्टस्पेस भारत की कॉर्पोरेट रियल्टी डेवलपर कंपनी में से एक है। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7.24 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी की बिक्री 123.60 प्रतिशत बढ़कर 60.26 करोड़ रुपये हो गई।

Source:-"हिंदुस्तान"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *