• April 26, 2024 12:45 am

नाबार्ड में डेवलपमेंट असिस्टेंट के 177 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

10 सितंबर 2022 | नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ( नाबार्ड ) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट के 177 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2022 से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों डेवलपमेंट असिस्टेंट के 173 और डेवलपमेंट असिस्टेंट हिंदी के 4 पद हैं।

योग्यता :
डेवलपमेंट असिस्टेंट – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए 50 फीसदी मार्क्स संबंधी बाध्यता नहीं है।

डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। ग्रेजुएशन में हिंदी अनिवार्य या इलेक्टिव विषय के तौर पर पढ़ा हो। एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए 50 फीसदी मार्क्स संबंधी बाध्यता नहीं है।

आयु सीमा – 21 वर्ष से 32 वर्ष।

पेय स्केल – Rs.13150-750(3) – 15400 – 900(4) – 19000 – 1200 (6) –
26200 – 1300 (2) – 28800 – 1480 (3) – 33240 – 1750 (1) –
34990 (20 years)

वेतन : 32000 रुपये प्रति माह।

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और EWS- 450 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग – 50 रुपये

Source:-"हिंदुस्तान"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *