• April 26, 2024 1:28 am

नडाल ने फ्रेंच ओपन में रचा इतिहास, 20वां ग्रैंड स्लेम जीत की फेडरर की बराबरी

ByPrompt Times

Oct 13, 2020
नडाल ने फ्रेंच ओपन में रचा इतिहास, 20वां ग्रैंड स्लेम जीत की फेडरर की बराबरी

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने रविवार को फ्रेंच ओपन में नया इतिहास रच दिया है.

फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में लाल बजरी के बादशाह ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 और 7-5 से हरा दिया.

ऐसा कर नडाल ने 13वीं बार ये ट्रॉफ़ी अपने नाम की है. ये नडाल का 20वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. इसके साथ ही नडाल ने रॉजर फेडरर की बराबरी कर ली है. फेडरर ने भी अब तक 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

मैच अपने नाम करते ही नडाल कोर्ट पर घुटनों के बल बैठ गए. उसके बाद उन्होंने मुट्ठियां भींचकर अपनी खुशी का इज़हार किया.

33 साल के जोकोविच अपने 18वें ग्रैंड स्लैम के लिए मैदान में उतरे थे.

सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब

नडाल ने जोकिविच को सीधे सेटों में मात दी. जोकोविच आखिरी सेट में ही थोड़ा संघर्ष कर सके.

मैच का स्कोर 6-0 6-2 7-5 से नडाल के हक़ में रहा. मैच के बाद नडाल ने जोकोविच को टूर्नामेंट के दौरान अच्छा खेल दिखाने के लिए बधाई दी.

उन्होंने कहा, “ये साफ है आज मेरा दिन था. ये खेल का हिस्सा है. हम तमाम बार एक-दूसरे के साथ खेले हैं. एक दिन एक जीतता है तो दूसरे दिन दूसरा.”

वहीं जीत के बाद नडाल ने कहा, “यहां की ये जीत मेरे लिए सब कुछ है. सच कहूं तो मैं रॉजर फेडरर के साथ बराबरी करने के बारे में कुछ नहीं सोतच रहा हूं, मेरे लिए ये मेरी ग्रैंड स्लैम जीत है.”

“मैंने अपने जीवन और करियर का बेहद अहम हिस्सा यहां बिताया है. यहां खेलना अपने आप में हौसला बढ़ा देता है. मैं इस शहर से प्यार करता हूं और ये कोर्ट तो मैं कभी भूल ही नहीं सकता.”

सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने के मामले में जोकोविच तीसरे नंबर पर हैं. अब तक उन्होंने 17 ख़िताब अपने नाम किए हैं.

नडाल ने फ्रेंच ओपन का पहला ख़िताब 15 साल पहले जीता था और अब वो 13वीं बार चैंपियन बने हैं.

ओपन युग में वो ये कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

वहीं जोकोविच के लिए ये इस साल की दूसरी हार है.

इससे पहले यूएस ओपन में मैच के दौरान एक लाइन जज को गेंद मारने के कारण उन्हें यूएस ओपन से बाहर कर दिया गया था.




















BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *