• April 25, 2024 9:26 am

पर्यटकों के लिए नया ठौर होगा नमो घाट, टूरिस्ट प्लाजा से चमकेगा दशाश्वमेध घाट, पीएम मोदी देंगे सौगात

ByADMIN

Jun 28, 2022
28 जून 2022 |वाराणसी दौरे पर निर्माणाधीन नमो घाट के फेज-1 को पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे। यह घाट दुनियाभर के सैलानियों के लिए काशी में एक नया ठौर बनेगा। पीएम के हाथों शिलान्यास व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची तैयार कराई जा रही है।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे में काशी को मिलने वाली सौगात को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले निर्माणाधीन नमो घाट के फेज-1 को पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे। यह घाट दुनियाभर के सैलानियों के लिए काशी में एक नया ठौर बनेगा।

इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर बनकर तैयार टूरिस्ट प्लाजा भी पर्यटन सुविधाओं को नया मुकाम देगा। इसके साथ ही दो दर्जन परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन मजिस्ट्रेट के जरिए कराया जा रहा है। इसके साथ ही परियोजनाओं को पूरा करने में प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है। पीएम के हाथों शिलान्यास व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची तैयार कराई जा रही है और उसे अंतिम रूप देने के लिए शासन की सहमति का इंतजार है।

गंगा दर्शन से लेकर स्नान तक की मिलेंगी सुविधाएं
राजघाट से सटे नया बनकर तैयार नमो घाट पर्यटकों की सुविधाओं को खास ख्याल रखकर बनाया गया है। यहां वाहन पार्किंग से लेकर चिल्ड्रन पार्क और सेल्फी प्वाइंट तक की व्यवस्था की गई है। गेल की ओर से सीएनजी स्टेशन के निर्माण से गंगा में चलने वाली नावों का प्रमुख केंद्र भी यह घाट होगा।

इसके साथ ही यहां सैलानियों व श्रद्धालुओं को गंगा दर्शन से लेकर स्नान की विशेष सुविधा होगी। करीब 39 करोड़ रुपये की लागत से इस घाट के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। दशाश्वमेध घाट पर बने टूरिस्ट प्लाजा में सात दर्जन से ज्यादा दुकानें पर्यटकों को रिझाएंगी।

इसके साथ ही एक फ्लोर पर फूड प्लाजा पर बनारसी व्यंजनों का स्वाद लोग चख सकेंगे। यहां बन रहे थ्री डी दीवार पर काशी के घाट के इतिहास भी पर्यटकों को दिखाई देंगे। करीब 21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस प्लाजा को निर्माण अंतिम दौर में है।

पीएम लोकार्पण के बाद गृह प्रवेश करेंगे जरूरतमंद
प्रदेश के पहले पीपीपी मॉडल पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण भी पीएम मोदी के हाथों कराया जाएगा। हरहुआ के दासेपुर में श्री साईबाबा प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से तैयार 608 आवास की परियोजना तैयार हो गई है। पीएम इस परियोजना को लोकार्पित करेंगे और इसके बाद विकास प्राधिकरण आवंटियों को फ्लैट की रजिस्ट्री करेगा।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल का कहना है कि परियोजनाओं को समय से पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया है। प्रत्येक परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जून में कई परियोजनाएं पूरी हो रही हैं। 

सोर्स;-“अमरउजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *