• April 20, 2024 10:35 am

अनानास की खेती कर गांव में मिसाल बने नरेशचंद्र

ByPrompt Times

Aug 3, 2020
अनानास की खेती कर गांव में मिसाल बने नरेशचंद्र

करौं (देवघर): जलवायु और जमीन का मिजाज पूरी तरह से अनुकूल नहीं होने के बावजूद करौं रायटोला के किसान नरेशचंद्र राय अनानास की सफल खेती कर गांव के किसानों के बीच मिसाल बन गए हैं। नरेंद्र ने कहा कि सब्जी की खेती के साथ कुछ कैश कॉर्प फसलों की खेती करने का विचार मन में आ रहा था। इसी बीच एक बार बंगाल जाने का मौका लगा तो खेत में अनानास की खेती देखकर इसकी ओर झुकाव किया। इसके लिए भाई रमेशचंद्र राय से चर्चा की और उनकी सहमति के बाद अनानास की खेती में जुट गए।

बताया कि शुरुआत में ज्यादा रिस्क लेने की बजाय कुछ ही भू-भाग में प्रयोग के तौर पर अनानास का बीज लगाया है, जिसका फल अब तैयार हो चुका है।

पश्चिम बंगाल से लेकर आए बीज: नरेशचंद्र ने कहा कि अनानास का बीज पश्चिम बंगाल से लाए थे। कहा कि दोनों भाई मिलकर कई वर्षों से सब्जी की खेती कर रहे हैं और इससे प्रतिमाह 20 हजार रुपये की कमाई करते हैं। नरेश जिले में अव्वल खेती के लिए इससे पूर्व भी देवघर में आयोजित कृषि मेला में कृषि मंत्री बादल से सम्मानित हो चुके हैं। नरेश का कहना है कि अगर सरकारी मदद मिल जाए तो यहां के किसान अनानास की सफल खेती कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *