• December 13, 2024 5:13 am

प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा शांति पूर्वक सम्पन्न

ByPrompt Times

Nov 16, 2024
Share More

कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के मार्ग दर्शन में लगायी गयी थी चाक चौबंद व्यवस्था

लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने की नर्मदा पंचंकोशी यात्रा

प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन थाना भेड़ाघाट अंतर्गत स्थित हरे कृष्णा आश्रम से नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा प्रारम्भ होती है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालू भाग लेते है।

आज दिनॉक 15-11-24 को नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में चाक चौबंद व्यवस्था लगायी गयी थी।
नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा यात्रा हरे कृष्णा आश्रम से प्रातः 5 बजे प्राम्भ हुई । श्रद्धालूगण बेैनगंगा पुल, चौसठ योगिनी मंदिर, धुआंधार, कल्याणिका तपोवन, पशुपतिनाथ मंदिर, गोपालपुर, प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर, तिलमांडेश्वर मंदिर, लम्हेटाघाट से नाव द्वारा लम्हेटी, इमलिया, डुडवारा, ग्वारी , ललपुर, सिद्धन माता के आश्रम होकर नाव से पार कर सरस्वती घाट हरे कृष्णा आश्रम में समाप्त हुई ।


उल्लेखनीय है कि लगभग 50 हजार श्रृद्धालु जिसमें महिला, पुरूष बच्चे थे ने नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा यात्रा पूर्ण की। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भेड़ उमड पड़ी थी। इस दौरान संकीर्तन, भक्ति गीतों एवं नर्मदे हर के उद्घोेष से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था।

 

SOURCE – PROMPT TIMES


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *