• April 24, 2024 11:45 pm

NASA ने देखा 50 साल बाद दोबारा चांद पर कदम रखने का सपना-भारतीय मूल की वैज्ञानिक को सौंपी अपने खास प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी

ByPrompt Times

Jun 8, 2021

08-जून-2021 | सुभाषिनी (Subashini) ने कहा कि इंसान को चंद्रमा (Moon) पर कदम रखे हुए 50 साल हो गए हैं. हम इंसान को दोबारा चांद और फिर मंगल (Mars) पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं.अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) एक बार फिर चांद पर कदम रखने का सपना देख रही है. नासा के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट की खास देखरेख भारतीय मूल की सुभाषिनी अय्यर (Subashini Iyer) कर रही हैं. सुभाषिनी नासा के खास प्रोजेक्ट के रॉकेट कोर चरण की देखभाल कर रही हैं, जिसके तहत नासा चांद (Moon) और उससे आगे के अंतरिक्ष (Space) की खोज करना चाहता है. कोयंबटूर की रहने वाली सुभाषिनी का नासा के इस अभियान का हिस्सा होना भारत के लिए गर्व की बात है.

सुभाषिनी बीते दो सालों से स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) की सदस्य हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 1992 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की थी. इस विषय में ग्रेजुएशन करने वाली वो अपने कॉलेज की पहली महिला थीं. एक अखबार से बात करते हुए सुभाषिनी ने कहा कि इंसान को चंद्रमा पर कदम रखे हुए 50 साल हो गए हैं. हम इंसान को दोबारा चांद और फिर मंगल पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

चांद पर पहली महिला और दूसरा पुरुष

बता दें कि नासा के नए रॉकेट स्पेस लॉन्च सिस्टम से ओरियन अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी से करीब सवा लाख मील दूर चंद्रमा की कक्षा में भेजा जाएगा. नासा अपने आर्टेमिस चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम तहत चांद के बारे में अधिक से अधिक जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहा है. स्पेस एजेंसी की ओर से चांद को और ज्यादा समझने के लिए दो मिशन लॉन्च किए जाएंगे.

नासा के इन मिशन का नाम आर्टेमिस-1 और आर्टेमिस-2 होगा. आर्टेमिस-1 में क्रू शामिल नहीं होगा और ये एसएसएस रॉकेट और ओरियोन स्पेसक्राफ्ट को चांद पर ले जाएगा. वहीं आर्टेमिस-2 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजा जाएगा. साल 2024 में आर्टेमिस-3 मिशन के तहत नासा की पहली महिला और दूसरे पुरुष को चांद पर उतारने की योजना है.

अंतरिक्ष में सबसे अमीर शख्स

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजॉन के फाउंडर और सीईओ अगले महीने अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अरबपति बन सकते हैं. सोमवार तड़के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बेजोस ने कहा कि वह, उनके भाई और एक नीलानी का विजेता 20 जुलाई के लॉन्च के दौरान ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान में सवार होंगे.

यह यात्रा टेक्सास से अंतरिक्ष के लिए एक संक्षिप्त यात्रा होगी. बता दें कि जेफ बेजोस अमेजॉन के सीईओ का पद छोड़ने के 15 दिन बाद स्पेस के लिए उड़ान भरेंगे. वो वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं. ‘ब्लू ओरिजीन’ उनकी स्पेस कंपनी का नाम है, जिसकी पहली मानव सहित स्पेस यात्रा का वो हिस्सा होंगे.

Source : “TV9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *