• April 25, 2024 4:50 pm

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘मिथिला मखान’ 2 अक्टूबर को होगी रिलीज़

ByPrompt Times

Sep 9, 2020
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘मिथिला मखान’ 2 अक्टूबर को होगी रिलीज़

बहुप्रतीक्षित मैथिली फिल्म मिथिला मखान 2 अक्टूबर को बेजोड़ ओ. टी. टी. पर प्रदर्शित होने वाली है। पिछले कुछ वर्षों से इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही थी और हो भी क्यों ना, इसे बेस्ट मैथिलि फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जो मिला है। उस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार जितने वाली   बिहार -झारखण्ड की एकमात्र फिल्म थी। फिल्म के लिए निर्देशक नितिन चंद्रा को बेस्ट मैथिलि फिल्म केलिए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों 63वें राष्ट्रीय पुरस्कार से समान्नित किया गया था। चम्पारण टॉकीज़ के बैनर तली बनी इस  फिल्म के प्रड्यूसर नीतू चंद्रा(बॉलीवुड अभिनेत्री), नितिन चंद्रा और समीर हैं। पटकथा व संवाद भी नितिन चंद्रा ने ही लिखा है। इस फिल्म की शूटिंग भारत, अमेरिका, कनाडा और नेपाल में किया गया है।  

फिल्म के प्रदर्शन में कई बाधाएँ आयीं किन्तु उन बाधाओं को पार करते हुए अंततः फिल्म अब  दर्शको के बीच आने वाली हैं। फिल्म में एक तरफ जहाँ बिहार से हो रहे पलायन और उसके कारण व परिणाम जैसी मुद्दों से दर्शकों को झकझोरेगी वहीँ दूसरी तरफ मैथिलि परंपरा व संस्कृति के समावेश से उन्हें गुदगुदाएगी भी। फिल्म के मुख्य कलाकार क्रांति प्रकाश झा, अनुरिता झा, पंकज झा, प्रेमलता मिश्र प्रेम, गोविन्द पाठक इत्यादि हैं।  फिल्म में संगीतकार आशुतोष सिंह, गायक उदित नारायण, सुरेश वाडेकर,हरिहरण, सोनू निगम,    गीतकार श्री विद्यापति ठाकुर, विभा रानी,अविनाश दास, अशोक दत्त और विवेक रंजन व डी.ओ.पि. संजय ख़नज़ोडे हैं।     

Thanks & Regards,
Sanjana Singh
Sanjana CineGlobal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *