• March 28, 2024 11:42 pm

इंडियन इस्पात में हुए घटना को लेकर के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने रायपुर कलेक्टर एसपी रायपुर एवं श्रम कमिश्नर को दिया ज्ञापन और की कड़ी कार्रवाई करने की मांग-जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी इंटक

ByPrompt Times

Jul 10, 2020
इंडियन इस्पात में हुए घटना को लेकर के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने रायपुर कलेक्टर एसपी रायपुर एवं श्रम कमिश्नर को दिया ज्ञापन और की कड़ी कार्रवाई करने की मांग-जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी इंटक
Share More

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस,इंटक ‌, छत्तीसगढ़ के द्वारा रायपुर कलेक्टर से मिलकर इंडियन स्पात में हुई दुखद घटना को लेकर के  इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेंद्र सिंह ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने माननीय कलेक्टर रायपुर से चर्चा कर ब्लास्ट मे घायल वर्करो को 15 लाख रू.मुवाब्जा दिलाने और फैक्ट्री प्रबन्धन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने ज्ञापन दिया और माननीय  एस पी  रायपुर से मिलकर इस बिषय मे पूरी जानकारी दी गयी जिससे एसपी रायपुर द्वारा इन्डियन स्पात के संचालको के खिलाफ तुरन्त FIR दर्जकरने का आदेश दिया गया एवं सहायक आयुक्त श्रम कच्छप सर से मुलाकात कर फैक्ट्री मे किस प्रकार सेफ्टी की अनदेखी की गयी इस लापरवाही के कारन आज 13 लोग मौत के दरवाजे मे खड़े है पूरी जानकारी दी गयी एवं श्रमायुक्त के द्वारा सेफ्टी और फैक्ट्री के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आदेश दिय दिया गया इस दौरान इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र ठाकुर, इंटक जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी,अमित आदि कन्हैया शर्मा राजू ठाकुर संतोष मानिकपुरी  जीवन दास हरिराम निराला सुभाष बैरागी अनिल यादव सुरेंद्र मिश्रा सत्यम शुक्ला राजेंद्र शुक्ला राजू केसरी घ्रितलहरें शाहिद अली इमरान खान एवं अन्य लोग उपस्थित थे.


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *