• April 20, 2024 11:43 am

शादी में आए अतिथियों को किया प्रकृति के प्रति जागरूक, हर एक को गिफ्ट किया पौधा

By

Dec 11, 2020
शादी में आए अतिथियों को किया प्रकृति के प्रति जागरूक, हर एक को गिफ्ट किया पौधा

हनुमानगढ़. भारत में प्रकृति पूजा की परंपरा रही है. यह अलग बात है कि हमसब इस परंपरा को भूलते जा रहे हैं और अनियोजित विकास और लालच में पड़कर इस प्रकृति से खेलवाड़ कर रहे हैं. मगर किसान भंवर सिंह पीलीबंगा अपनी बेटी की शादी के व्यस्ततम मौके पर भी प्रकृति के प्रति जागरूकता को नजरअंदाज नहीं कर सकें. उन्होंने अपनी बेटी की शादी में आए हर अतिथि को गिफ्ट के रूप में पौधे दिए.

राजस्थान में जैविक गुरु के नाम से जाने जाने वाले प्रगतिशील किसान भंवर सिंह पीलीबंगा ने अपनी बेटी की शादी में प्रकृति प्रेम का नायाब उदाहरण पेश किया है. उन्होंने अपनी बेटी चंदन कंवर की शादी में आए सभी बारातियों को एक-एक अमरूद का पौधा दिया. नागौर से पीलीबंगा पहुंची बारात में 50 बाराती शामिल हुए थे. दामाद हुकम सिंह सहित सभी बारातियों और रिश्तेदारों को पिंक ताइवान प्रजाति का एक-एक अमरूद का पौधा भेंट किया गया. प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उद्योगपति मेघराज रॉयल और कृष्ण कुमार टाक सहित सभी अतिथियों को भी पौधा भेंट किया गया. राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में ऑर्गेनिक खेती के लिए किसानों को जागरूक करते रहने वाले भंवर सिंह पीलीबंगा ने सभी से आग्रह किया कि पौधे को संभाल कर लगाएं और समय-समय पर अमरूद के पौधे के विकसित होने के फोटो भेजते रहें, ताकि किसी भी तरह का वायरस और कीट नजर आने पर उनका उचित समाधान किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *