• March 29, 2024 7:25 am

‘आंखें दिखाने वाले’ नेपाल की सेना करेगी इंडियन आर्मी जनरल को ‘सैल्‍यूट’,

ByPrompt Times

Oct 16, 2020
'आंखें दिखाने वाले' नेपाल की सेना करेगी इंडियन आर्मी जनरल को 'सैल्‍यूट',
Share More

भारत-नेपाल (Indo-Nepal) के बीच चल रही कड़वाहट के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Narwane) अगले महीने नेपाल का दौरा करेंगे. उन्हें नेपाल सेना के मानद अध्यक्ष (Honorary Army Chief) के  पद से सम्मानित किया जाएगा.

ओली से मिलेंगे जनरल नरवणे
जानकारी के मुताबिक जनरल नरवणे नवंबर के पहले सप्ताह में नेपाल जाएंगें. उनका यह दौरा तीन दिन का होगा. इस दौरान वे नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, रक्षामंत्री और वहां के आर्मी चीफ से भी मुलाकात करेंगे. उन्हें वहां पर नेपाल सेना का मानद अध्यक्ष का दर्जा दर्जा दिया जाएगा.

दोनों देशों के बीच संधि के तहत हो रहा है दौरा
बता दें कि भारत और नेपाल में बरसों पुरानी एक संधि है. जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के आर्मी चीफ को अपने देश में आमंत्रित करते हैं और फिर समारोह के बीच उसे अपनी सेना के मानद अध्यक्ष का दर्जा देते हैं. 

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी प्रदान करेंगी जनरल की रैंक
नेपाल सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक नेपाल सरकार ने 3 फरवरी 2020 को ही जनरल नरवणे की विजिट को मंजूरी दे दी थी. लेकन उसी दौरान कोरोना की वजह से दोनों देशों में लॉकडाउन हो गया. जिसके चलते जनरल नरवणे का दौरा स्थगित हो गया. विजिट के दौरान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी जनरल नरवणे को नेपाल आर्मी के जनरल का रैंक प्रदान करेंगी. 

दोनों देशों में बना हुआ है गंभीर तनाव
बता दें कि यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है. जब दोनों देशों में सीमा को लेकर गंभीर विवाद बना हुआ है. चीन के इशारे पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत के लिपुलेख, लिम्प्युधारा और कालापानी इलाके को अपने नक्शे में शामिल कर चुके हैं. इसके लिए वे नेपाल की संसद का विशेष अधिवेशन बुलाकर संविधान में संशोधन भी करवा चुके हैं. 

भारत ने नेपाल सरकार के दावों को नहीं माना
भारतीय विदेश मंत्रालय ने नेपाल सरकार के इस ऐक्शन पर निराशा जताते हुए कहा था कि यह कार्रवाई ऐतिहासिक तथ्यों और सबूतों पर आधारित नहीं है. दोनों देशों में सभी द्विपक्षीय विवाद आपसी बातचीत से हल करने की संधि है. नेपाल की यह कार्रवाई उस संधि का उल्लंघन करती है. भारत सीमा विस्तार के नेपाल के इन दावों को स्वीकार नहीं कर सकता.



















ZEE


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *