बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना के तहत जिले के 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को केवाईसी कराकर नवीन आयुष्मान कार्ड बनवाना है। नवीन केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड डाटा अनुसार पुरानी लिमिट में पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपचार की सुविधा ले पाएंगे। जिसके तहत बीपीएल कार्ड पर प्रति परिवार प्रति वर्ष 05 लाख एवं एपीएल होने पर प्रति परिवार प्रति वर्ष 50 हजार की ही पात्रता होगी।
उन्होंने कहा कि केवाईसी कराने पर प्रति बुजुर्ग का स्वयं का ही आयुष्मान कार्ड जनरेट होगा इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में 05 लाख रुपये तक स्वयं का इलाज करा सकेंगे। कलेक्टर से प्राप्त निर्देशानुसार राशन कार्ड डाटा अनुसार जिले में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 26718 लोग हैं इनमें अधिकतर बुजुर्ग का नाम परिवार के पास मौजूद राशन कार्डों में दर्ज है, अब तक उन्हें उनके परिवार को जारी राशन कार्ड के प्रकार अनुसार इलाज की सुविधा मिलती रही है। अब नई स्कीम के आधार पर केवाईसी कराना होगा, जिससे नया आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। हितग्राही अपने-अपने नजदीकी चॉइस सेंटरों में अपना आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर ले जाकर केवाईसी का कार्य पूर्ण करा सकते हैं।