• April 23, 2024 1:28 pm

आंगनबाड़ी में लागू किया जाए नया पाठ्यक्रम, प्रशिक्षित किए जाएं अध्यापक, बैठक में नई शिक्षा नीति पर की चर्चा

ByPrompt Times

Nov 5, 2020
आंगनबाड़ी में लागू किया जाए नया पाठ्यक्रम, प्रशिक्षित किए जाएं अध्यापक, बैठक में नई शिक्षा नीति पर की चर्चा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी दौरे के तीसरे दिन बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक में कहा कि तीन से छह साल के बच्चों के लिए नया पाठ्यक्रम बनाया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री और प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को प्रशिक्षण देकर इसे लागू कराया जाना चाहिए। बच्चों की प्रतिभा से अभिभावकों को रुबरू कराया जाएं।

राज्यपाल ने विद्या भारती के प्रतिनिधियों, अध्यापक-अध्यापिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बैठक में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में बच्चों को संस्कारित, ज्ञानवर्धक, रोजगारपरक शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के समस्त आयाम शामिल हैं।
नई शिक्षा नीति में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय दिया है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राइमरी स्कूलों के सुधार कार्यक्रम में वाराणसी में किए गए कार्यों पर संतोष जताया। बैठक के बाद राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
 
कुछ वर्षों में किया जाए पाठ्यक्रम में बदलाव
राज्यपाल ने सुझाव दिया कि कुछ वर्षों के अंतराल पर 20-20 फीसदी पाठ्यक्रम में बदलाव करने से नयापन आता है और गुणवत्ता बढ़ती है। उन्होंने गुजरात में किए गए प्रयोगों का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छे संदर्भों एवं आयामों को हमें अपने पाठ्यक्रम व कार्यों में शामिल करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा, शिशु वाटिका में आनंदमई शिक्षा की परिकल्पना के साथ नई शिक्षा के प्रावधानों को समाहित किया गया है। 

आंगनबाड़ी में लागू करेंगे विद्या भारती के सुझाव
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने कहा कि विद्या भारती व आंगनबाड़ी की संयुक्त बैठक एक अच्छी कार्यशाला के रूप में हुई। विद्या भारती द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन के कार्य आंगनबाड़ी में बहुत अच्छे परिणाम देंगे। इसके लिए भविष्य में भी महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक विद्या भारती से संपर्क एवं संवाद कर से सहयोग लेकर अपने केंद्रों पर लागू करेंगे। इस अवसर पर विद्या भारती के विजय उपाध्याय, राम मनोहर व मीरा पाठक ने प्रजेंटेशन दिया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *